
कोयला खदान में विस्फोट, आठ की मौत, आठ लापता
झेंगझोऊ । चीन (China) में हेनान प्रांत (Henan Province) के पिंगडिंगशान (Pingdingshan) स्थित एक कोयला खदान में शुक्रवार को अपराह्न में हुई दुर्घटना में आठ लोगों की मौत हो गई और आठ लोग लापता हो गए।
स्थानीय अधिकारियों ने शनिवार सुबह यह जानकारी दी। स्थानीय आपातकालीन प्रबंधन एजेंसी के अनुसार, स्थानीय समय के शनिवार को अपराह्न 1:00 बजे तक खदान में बचे 45 लोगों में से आठ की मौत हो चुकी थी और आठ लापता थे। बाकी सभी लोग सुरक्षित हैं।
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
एजेंसी ने बताया कि हादसा शुक्रवार को अपराह्न 2:55 बजे हुआ। पिंगडिंगशान तियानान कोल माइनिंग कंपनी लिमिटेड की कोयला खदान (coal mine) में घटित हुई घटना की प्रारंभिक जांच में शुक्रवार को पता चला कि हादसा कोयला और गैस विस्फोट (gas explosion) के कारण हुआ था। दुर्घटना के समय खदान में कुल 425 लोग काम कर रहे थे और उनमें से 380 लोगों को खदान से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था। राहत एवं बचाव कार्य अभी भी जारी है। कोयला खदान के प्रभारी लोगों को सार्वजनिक सुरक्षा अधिकारियों ने हिरासत में ले लिया है।