पाकिस्तान से आये ग्रुप लीडर परवेज इकबाल ने मीडिया से आम बातचीत में कहा कि भारत सरकार ने बहुत अच्छे इंतजामात किये हैं, हम गरीब नवाज से दोनों मुल्कों के लिये दुआ मांगेंगे और पाकिस्तानी हुकूमत की ओर से लाई गई चादर पेश करेंगे
अजमेर,(Shah Times)। राजस्थान के अजमेर में चल रहे ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती के 812 वें सालाना उर्स में शिरकत करने पडौसी मुल्क पाकिस्तान के जायरीनों का जत्था सोमवार को कड़ी सुरक्षा में अजमेर पहुंचा।
अजमेर में अपने निर्धारित समय से 4 घंटे देरी से रेलवे स्टेशन पहुंची रेलगाडी से उतरते ही सभी पाक जत्थे के जायरीनों को राजस्थान रोडवेज की बसों से स्थानीय पुरानी मंडी स्थित सैन्ट्रल गर्ल्स स्कूल लाया गया, जहां इन सभी को ठहराया गया है।
जिला कलक्टर डॉ भारती दीक्षित ने बताया कि पाकिस्तान से आये जायरीनों को यहां रेलवे स्टेशन से पुरानी मंडी ले जाया गया है। जहां उन्हें ठहराया गया है। उनके लिए गर्म पानी, टेलीफोन आदि की सुविधाएं जुटाई गई है ताकि किसी को कोई परेशानी न हो और उर्स में शिद्दत से भाग ले सकें। उन्होंने बताया कि सभी के लिए सुरक्षा व्यवस्था भी पुलिस निगरानी में की गई है।
पाकिस्तान से आये ग्रुप लीडर परवेज इकबाल ने मीडिया से आम बातचीत में कहा कि भारत सरकार ने बहुत अच्छे इंतजामात किये हैं, हम गरीब नवाज से दोनों मुल्कों के लिये दुआ मांगेंगे और पाकिस्तानी हुकूमत की ओर से लाई गई चादर पेश करेंगे।
नोट किया जाय कि पाकिस्तानी जायरीनों को लाने वाली रेलगाडी सुबह 9 बजे आने के बजाय चार घंटे से ज्यादा देरी से अजमेर पहुंची। स्टेशन पर सख़्त सिक्यॉरिटी इंतेजाम किये गये।
इस अवसर पर पाक जायरीन ने अजमेर में आकर अपनी खुशी का इजहार किया और कहा कि, अजमेर आकर उन्हें दिली सुकून मिला है. वहीं कुछ जायरीन ने कहा की उनका राजस्थान और भारत की मिट्टी से पुराना रिश्ता हैं इसीलिए वह भारत आते हैं. वही कुछ जायरीन की अजमेर पहुंचते ही आंखे नम हो गई. जायरीनों के जरिए भारत सरकार का शुक्रिया भी अदा किया गया ओर तमाम व्यवस्थाओ को अच्छा बताया।
पाकिस्तान से जायरीन मखमली चादर और चांदी का ताज लेकर आए हैं ओर 17 जनवरी को पाकिस्तान की ओर से चादर पेश की जाएगी।
अजमेर एसपी ने कहा की पाकिस्तान से आए जायरीनों को हमने सेंटर गर्ल्स स्कूल मे ठहराया हैं ओर उन्हें पहले ब्रीफिंग की जाएगी . साथ ही किसी भी जायरीन को सिम कार्ड नहीं खरीदने दिया जाएगा ना ही उन्हें अजमेर शहर से बाहर जाने की इजाजत होगी।
pakistan pilgrims ,812th annual Urs of Khwaja Moinuddin Hasan Chishti , Ajmer, Rajasthan,