उमंग डेरीज ने किया भंडारे का आयोजन
गजरौला (अमरोहा),चेतन रामकिशन । नगर के शुक्लपुरी स्थित लाॅयर्स चैम्बर्स (Lawyers Chambers) पर श्री रामलला (Shri Ramlala) की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में आतिशबाजी छोड़कर व भोजन प्रसाद वितरित करके खुशी मनाई गई। इस अवसर पर एड.जेएम शुक्ल ने कहा कि अयोध्या में श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा होना जनमानस के लिए आस्था और उल्लास का विषय है। यह क्षण पांच सौ वर्षों की लंबी प्रतीक्षा के बाद हमारे जीवन में आया है। भाजपा नेता डाॅ.राजीव शुक्ल व एड.डाॅ.रविन्द्र शुक्ल ने कहा कि श्री रामलला (Shri Ramlala) की प्राण प्रतिष्ठा से मन हर्षित है। सभी ने जय श्री राम के उद्घोष किए। इस अवसर पर राघवेन्द्र शुक्ल, दीपक शर्मा, चंचल शर्मा, डाॅ.वंदना भारद्वाज, हरिशंकर जिंदल आदि लोग मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
नगर के हसनपुर (Hasanpur ) रोड स्थित उमंग डेयरीज लिमिटेड गजरौला (Umang Dairies Limited Gajraula) की ओर से श्री रामलला की प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में नगर के इंदिरा चौक स्थित श्री गंगा प्याऊ शिव मंदिर पर एक भंडारे का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर गजरौला प्रभारी निरीक्षक हरीश वर्धन व अपराध निरीक्षक बालेन्द्र सिंह समेत कंपनी के प्रबंधक सुरक्षा एवं प्रशासन मनीष कुमार, मुख्य प्रबंधक उत्पादन अरविंद कुमार, उप प्रबंधक उत्पादन राजेश कुमार, सुरक्षा अधिकारी विनेश सिंह, आशुतोष मिश्रा, एसएन यादव प्लांट हेड, सुनीत निधि उपप्रबंधक मानव संसाधन, जीएम एमपीडी विजय प्रकाश, सीएसआर प्रबंधक मनोज यादव, भाकियु खालसा के राष्ट्रीय अध्यक्ष स.राजेन्द्र सिंह आदि मौजूद रहे।