
अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर श्रीराम मंदिर के दर्शन की तस्वीरें शेयर
मुंबई । बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने सोशल मीडिया पर अयोध्या में रामलला के दर्शन की तस्वीर शेयर की है।
500 साल के लंबे इंतजार के बाद 22 जनवरी को बड़ी धूमधाम से अयोध्या नगरी के राम मंदिर (Ram Mandir) में रामलला (Ramlala) की प्राण प्रतिष्ठा हुई। इस अवसर पर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) अपने बेटे अभिषेक बच्चन (Abhishek Bacchan) के साथ भगवान राम के दर्शन के लिए अयोध्या पहुंचे थे। अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने रामलला दर्शन (Ramlala Darshan) की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं और अपने फैंस को मंदिर की झलकियां दिखाई हैं।
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने इंस्टाग्राम और एक्स पर राम मंदिर के दर्शन की तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन में सिया पति रामचंद्र की जय लिखा। इन तस्वीरों में वह आम लोगों की तरह लाइन में लगे दिख रहे हैं। अमिताभ मंदिर के अंदर रामलला (Ramlala) की मूर्ति के सामने हाथ जोड़कर आशीर्वाद लेते दिख रहे हैं।
अमिताभ ने तस्वीरों के साथ लिखाए दिव्य भावना की प्रासंगिकता से भरा एक दिन अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह से वापसी उत्सव की महिमा और विश्वास की आस्था श्री राम (Sriram) के जन्म पर मंदिर की गणना में डूबा हुआ। इससे ज्यादा कुछ नहीं कहा जा सकता क्योंकि आस्था का कोई वर्णन नहीं होता।







