
यूक्रेनी सैनिकों को ले जा रहे रूसी विमान पर आतंकी हमला 65 की मौत
संयुक्त राष्ट्र । रूस (Russia) के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव (sergey lavrov) ने बुधवार को कहा कि पकड़े गए यूक्रेनी सैनिकों को ले जा रहे रूसी विमान को गिराए जाने के बाद रूस ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की आपात बैठक बुलाई है।
न्यूयॉर्क (New York) में संयुक्त राष्ट्र (United Nations) मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन में लावरोव (Lavrov) ने कहा कि मॉस्को (Moscow) ने न्यूयॉर्क (New York) समय के अनुसार अपराह्न तीन बजे बैठक बुलाने का अनुरोध किया है लेकिन जाहिर है कि बैठक तदनुसार निर्धारित नहीं की गई है।
लावरोव ने कहा कि एक रूसी आईएल.76 परिवहन विमान (Transport aircraft) को मार गिराया गयाए जिसमे तीन रूसी अधिकारियों और छह चालक दल के सदस्यों सहित 65 पकड़े गए यूक्रेनी सैन्य सैनिक सवार थे। विमान में सवार सभी लोग यूक्रेन (ukraine) के आतंकवादी हमले की वजह से मारे गए।
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
लावरोव (Lavrov) ने कहा कि यूक्रेन (ukraine) द्वारा खार्किव क्षेत्र से लॉन्च की गई एक वायु रक्षा मिसाइल ने बेलगोरोड क्षेत्र में विमान को गिरा दिया। रूस और यूक्रेन (ukraine) के बीच सहमति बनने के बाद आईएल.76 पकड़े गए 65 यूक्रेनी सैनिकों को युद्ध बंदी की अदला.बदली के लिए मॉस्को से बेलगोरोड ले जा रहा था।