सरकारी व गैर सरकारी कार्यालयों पर फहराया राष्ट्र ध्वज
स्कूल-काॅलेजों में हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम औद्योगिक इकाईयों में भी मनाया गया गणतंत्र दिवस
गजरौला (अमरोहा), (चेतन रामकिशन ) । देश का 75 वां गणतंत्र दिवस (Republic Day) नगर क्षेत्रा में हर्षोल्लास से मनाया गया। इस दौरान सरकारी गैर सरकारी कार्यालयों, औद्योगिक इकाईयों, स्कूल, काॅलेजों व व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर ससम्मान राष्ट्रध्वज फहराया गया।
एमडीए काॅलोनी स्थित अपने जनसहयोग कार्यालय पर विधायक राजीव तरारा ने, नगर पालिका कार्यालय पर चेयरपर्सन राजेन्द्री उर्फ उमा व ईओ गार्गी त्यागी ने, क्षेत्र पंचायत कार्यालय पर ब्लाॅक प्रमुख मीनाक्षी चौधरी, प्रमुख पति चौधरी विरेन्द्र सिंह व बी डीओ अरूण कुमार ने, कोतवाली में प्रभारी निरीक्षक हरीश वर्धन ने, सीएचसी में चिकित्सा अधीक्षक डाॅ.योगेन्द्र सिंह, जुबिलेंट इन्ग्रेविया लिमिटेड में साइट हेड विनोद झा, आएसीएल में यूनिट हेड वीसी भारद्वाज, आनंदा डेयरीज लि. में चेयरमैन डाॅ.राधेश्याम दीक्षित ने, नेशनल एजुकेशन एकेडमी भानपुर में एचआरएओ के राष्ट्रीय अध्यक्ष डाॅ.एलसी गहलौत, राष्ट्रीय महासचिव मनमोहन सिंह सेन व प्रदेशाध्यक्ष धर्मेंद्र चौधरी ने, यश पब्लिक इण्टर काॅलेज में मुख्य अतिथि मलखान सिंह व प्रधनाचार्य नीरज कुमार ने, नारायण स्माकर इण्टर काॅलेज में संस्थापक अनिल सिरोही ने, सिद्धार्थ डिग्री काॅलेज सुल्तानठेर मौहम्मदपुर में प्रबंधक रविराज सिंह ने, बाल भारती इण्टर काॅलेज बहलोलपुर में प्रबंधक व ग्राम प्रधान सुमित कुमार ने, ज्ञान भारती इण्टर काॅलेज में प्रधनाचार्य पीजी गोस्वामी व प्रबंधक रोहताश कुमार शर्मा ने, एचसीएम इंटर काॅलेज में प्रबंधक सर्वेन्द्र सिंह ने ध्वजारोहण किया।
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
कारमेल पब्लिक स्कूल में प्रबंधक बिक्रम सिंह व प्रधानाचार्य सुधंशु शर्मा ने, आदर्श जूनियर हाईस्कूल विजयनगर में प्रबंधक अकबर अली ने, राॅयल स्काॅलर्स एकेडमी में निदेशक रमेश चंद शर्मा व प्रधानाचार्य समीर प्रभाकर ने, बीएसए आदर्श पब्लिक इण्टर काॅलेज में मुख्य अतिथि मनमोहन सिंह सेन व प्रबंधक रमेश चंद्र ने, नागपाल इण्टरनेशनल स्कूल में निदेशक पीयू देवसिया व प्रधानाचार्य डेजी ने ध्वजारोहण किया। उच्च प्राथमिक विद्यालय नौनेर में राष्ट्रपति पदक विजेता सेवानिवृत्त शिक्षक श्योनाथ सिंह प्रजापति ने ध्वजारोहण किया। वरिष्ठ समाजसेवी तेजवीर सिंह अलुना के नेतृत्व में नगर के स्कूल काॅलेज के बच्चों व नागरिकों साथ तिरंगा यात्रा निकाली गई।