नीतीश कुमार ने भाजपा के साथ मिलकर सरकार बनाने का दावा किया पेश

नीतीश कुमार ने भाजपा के साथ मिलकर सरकार बनाने का दावा किया पेश
नीतीश कुमार ने भाजपा के साथ मिलकर सरकार बनाने का दावा किया पेश

पटना । बिहार (Bihar) के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने रविवार को अपने पद से इस्तीफा देने के करीब दो घंटे के अंदर ही भारतीय जनता पार्टी (BJP) और उसके सहयोगी दलों के साथ मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया ।

नीतीश कुमार (Nitish Kumar) भाजपा विधानमंडल दल के नेता सम्राट चौधरी और विधानसभा में विधायक दल के नेता विजय सिन्हा, जो नई सरकार में उपमुख्यमंत्री की जिम्मेवारी संभालेंगे, के साथ राजभवन जाकर राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर के समक्ष सरकार बनाने का दावा पेश करते हुए समर्थन का पत्र सौंपा । उनके साथ भाजपा के बिहार प्रभारी विनोद तावड़े, जनता दल यूनाइटेड (JDU) के वरिष्ठ नेता विजय कुमार चौधरी, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (HUM) के प्रमुख जीतनराम मांझी (Jitan Ram Manjhi) और निर्दलीय विधायक सुमित कुमार सिंह (Sumit Kumar Singh) भी मौजूद थे ।

व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के नेतृत्व में बनने वाली नई सरकार का शाम पांच बजे राजभवन में शपथ ग्रहण समारोह होना तय हो गया है। विश्वस्त सूत्रों के अनुसार, नई सरकार में मंत्रियों के नाम और उन्हें मिलने वाले विभाग भी तय हो गए हैं । पहली बार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) गृह विभाग की जिम्मेवारी छोड़ने को राजी हो गए हैं । इस बार गृह विभाग की जिम्मेवारी भाजपा के मंत्री को दी जाएगी।

#ShahTimes

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here