
राजभवन, सीएम ऑफिस और ईडी ऑफिस के बाहर धारा 144 लागू
रांची। झारखंड के राजभवन (Raj Bhavan of Jharkhand), सीएम ऑफिस और ईडी ऑफिस (ED office) के 100 मीटर के दायरे में धारा 144 लागू कर दी गयी है।
सदर एसडीओ ने आज यहां इस आशय का आदेश जारी किया है। आदेश के अनुसार इन स्थानों के 100 मीटर की परिधि में दिन के दस बजे से रात के दस बजे तक धारा 144 (Section 144) लागू रहेगा।
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
आदेश में कहा गया है कि इन स्थानों पर संगठनों, दलों द्वारा धरना, प्रदर्शन, जुलूस और रैंक किये जाने की सूचना है। इस प्रकार के कार्यक्रमों से सरकारी काम-काज में व्यवधान उत्पन्न होने के साथ-साथ यातायात व्यवस्था बाधित होने, विधि-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न होने और लोक परिशांति भंग होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है। इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। दंडाधिकारी और पुलिस बल तैनाती की गई है।