
67 साल के हुए बॉलीवुड अभिनेता जैकी श्रॉफ
मुंबई। बॉलीवुड के जानेमाने अभिनेता जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) आज 67 साल के हो गये।
जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) का जन्म 01 फरवरी 1957 को हुआ। उनका मूल नाम जयकिशन काकुभाई श्रॉफ है। वह मुंबई के वालकेश्वर इलाके में तीन बत्ती की एक चाल में रहा करते थे।फ़िल्मों में आने से पहले इन्होंने कुछ विज्ञापनों में एक मॉडल के रूप में काम किया।अभिनेता और मॉडल बनने से पहले जैकी को जग्गु दादा के नाम से जाना जाता था।
देवआनंद की फिल्म ‘स्वामी दादा’ (1982) की शूटिंग देखने जब जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) वहां पहुंचे तो वह भीड़ में अलग ही नजर आ रहे थे। देव साहब की नजर जैकी पर पड़ी। उन्होंने जैकी को बुलाया और एक छोटा सा रोल करने के लिए कहा।जैकी मान गए और इस तरह से पहली बार वे बड़े परदे पर नजर आएं। इस दौरान सुभाष घई की नजर जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) पर पड़ी जो उन दिनों हीरो बनाने की तैयारी कर रहे थे सुभाष घई को अपनी फिल्म हीरो के लिये रफ टफ छवि वाले कलाकार की जरूरत थी और उन्होंने जैकी श्रॉफ को हीरो के लिये चुन लिया।
1983 में प्रदर्शित फिल्म हीरो में जैकी श्राफ (Jackie Shroff) ने एक मवाली गुंडे की भूमिका निभायी। फिल्म में उनका किरदार ग्रे शेड्स लिये हुये था बावजूद वह दर्शकों का प्यार हासिल करने में सफल रहे। हीरो टिकट खिड़की पर सुपरहिट साबित हुयी।
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
1986 में जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) को एक बार फिर से सुभाष घई के साथ कर्मा में काम करने का अवसर मिला। यूं तो यह फिल्म पूरी तरह दिलीप कुमार पर आधारित थी लेकिन उनके अभिनय को भी दर्शकों ने बेहद पसंद किया। इस फिल्म में जैकी श्राफ (Jackie Shroff) और अनिल कपूर (Anil Kapoor) की जोड़ी को दर्शकों ने बेहद पसंद किया।
1987 में प्रदर्शित फिल्म काश जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) के करियर की उल्लेखनीय फिल्मों में शामिल की जाती है। इस फिल्म के पहले धारणा थी कि जैकी केवल मारधाड़ और एक्शन से भरपूर फिल्म में हीं काम कर सकते है लेकिन इस फिल्म में उन्होंने संजीदा किरदार निभाकर दर्शकों को रोमांचित कर दिया।
1989 जैकी श्राॅफ (Jackie Shroff) के करियर के लिये महत्वपूर्ण वर्ष साबित हुया। इस वर्ष उनकी त्रिदेव, राम लखन और परिन्दा जैसी सुपरहिट फिल्में प्रदर्शित हुयी।परिन्दा के लिये उनको दमदार अभिनय के लिये सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का फिल्म फेयर पुरस्कार दिया गया। वहीं सुभाष घई की फिल्म राम लखन में एक बार फिर से जैकी और अनिल कपूर की जोड़ी ने दर्शकों का दिल जीत लिया।
1993 में प्रदर्शित फिल्म 1942 ए लव स्टोरी और वर्ष 1995 में प्रदर्शित फिल्म रंगीला के लिये उन्हें सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता के फिल्म फेयर पुरस्कार से सम्मानित किया गया। जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) के करियर में उनकी जोड़ी मीनाक्षी शेषाद्री (Meenakshi Sheshadri) और माधुरी दीक्षित ( Madhuri Dixit) के साथ काफी पसंद की गयी।उनकी स्टाइल और कुकिंग में काफी दिलचस्पी थी। उन्होंने ताज में शेफ के तौर पर काम सीखना चाहा परंतु डिग्री न होने के कारण वह ऐसा न कर सके ।वह अच्छे कुक हैं और उनके द्वारा बनाया गया बैगन का भर्ता बॉलीवुड में खासा पसंद किया जाता है।
जैकी श्राॅफ (Jackie Shroff) ने दस भाषाओं में बनी दो सौ से ज्यादा फिल्मों में अभिनय के जौहर दिखाए हैं। उन्होंने हिंदी के अलावा गुजराती, तमिल, तेलगु, बंगाली, मलयालम, कन्नड़, मराठी, पंजाबी और उड़िया फिल्मों में भी अभिनय किया है। जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) आज भी जोशो-खरोश के साथ काम कर रहे है।







