चंडीगढ़। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) ने पहले दाखिला सत्र की तारीख 15 फरवरी तक बढ़ा दी है।
इग्नू के क्षेत्रीय निदेशक प्रभारी डाॅ धर्म पाल (Dr. Dharma Pal) ने गुरुवार को बताया कि ऑनलाइन लर्निंग
और ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग (Open and Distance Learning) के लिये भारत की सबसे प्रसिद्ध एवं प्रख्यात (IGNOU) में दाखिले के लिये साल में दो बार फार्म भरे जाते है। पहला जनवरी सत्र के लिये और दूसरा जुलाई में। उन्हाेंने कहा कि जनवरी सत्र के लिये दाखिले जारी है।
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
उन्होंने कहा कि जो लोग कौशल आधारित और ज्ञान आधारित शिक्षा लेना चाहते हैं, उनके लिए इग्नू सबसे उपयुक्त विश्वविद्यालय है। ऐसे विद्यार्थी जिनको मेरिट के चलते कॉलेज में दाखिला नहीं मिला हो या किसी भी कारण से वे नियमित कॉलेज और विश्विद्यालय में नहीं जा सकते तो ऐसे विद्यार्थी आसनी इग्नू से पढ़ाई कर डिग्री हासिल कर सकते हैं। नौकरी पेशा वाले लोग भी आसानी से दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से अपनी उच्च शिक्षा जारी रख सकते हैं ।