
विधानसभा में गरजे हेमंत सोरेन बोले मेरी गिरफ्तारी में राजभवन भी शामिल
रांची। झारखंड (Jharkhand) में मुख्यमंत्री चंपई सोरेन (Champai Soren) के फ्लोर टेस्ट में हेमंत सोरेन (Hemant Soren) भी विश्वास मत में हिस्सा लेने के लिए विधानसभा में मौजूद थे
झारखंड (Jharkhand) के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (HemantSoren) ने विधानसभा में गरजते हुए दावा किया कि कथित भूमि घोटाले में ईडी की तरफ से 31 जनवरी को उनकी गिरफ्तारी में राज्यपाल भी शामिल थे।
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
पीएमएलए कोर्ट (PMLA Court) की तरफ से चंपई सोरेन के नेतृत्व वाली राज्य सरकार (State government) के लिए विश्वास मत में भाग लेने की इज़ाजत दिए जाने के बाद झारखंड विधानसभा (Jharkhand Assembly) में बोलते हुए, हेमंत सोरेन ने अपनी गिरफ्तारी को भारत के लोकतंत्र में काला अध्याय बताया।
हेमंत सोरेन ने कहा कि आज तक उन्होंने गांधी टोपी नहीं पहनी है ईडी सीबीआई संवेदनशील एजेंसी कही जाती है लेकिन करोड़ों रुपए का घोटाला करने वालो को कुछ नहीं कहते साढ़े 8 एकड़ जमीन के मामले में जेल भेज दिया जाता है। उन्होंने आगे कहा कि अगर हिम्मत है तो मेरे नाम का पेपर दिखाए, सियासत से इस्तीफा दे दूंगा एक-एक सवाल का जवाब दूंगा. वक्त आने पर सभी को माकुल जवाब दिया जायेगा।
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि तथाकथित लोग चरणों में झुक कर पूजा करने लगे है , नहीं तो इस राज्य का ये हाल नहीं होता। 2024 से घोटाला नजर आया 2000 से नजर नहीं आया। देश का आदिवासी, दलित, अल्पसंख्यक के घर से ये नहीं चाहते आईएएस बने। आदिवासी का कार्यकाल 5 साल पूरा नहीं होने देते बीजेपी के लोग भी पूरा नहीं कर पाए। हेमंत सोरेन ने कहा कि सर झुका कर चलना नहीं सीखा।
आदिवासी सत्ता चला पाएगा कुछ दिन में गिर जाएगा ये कहते थे हवाई जहाज, होटल , बीएमडब्ल्यू को लेकर भी सवाल उठाते है खनिज संपदा पर इनकी गिद्ध नजर है ऐसा करने से झारखंड लोग घबरा जायेंगे, ये बहुत बड़ी भूल होगी पूर्व सीएम ने कहा कि सदन में दस्तावेज लाइए, अगर एक भी दस्तावेज ला कर दिखा दे तो झारखंड छोड़ कर चला जाऊंगा अब बीबी , बच्चों के खाते में पैसे की जानकारी इकट्ठा कर रहे हैं।
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि बड़ा मछली छोटा मछली को खा जाता है. बड़ी व्यवस्था भी छोटी व्यवस्था को खा जाता है। ईडी ने कहा कि सदन में भी नहीं बोल सकते हैं। अब लोग सदन में और राष्ट्रपति भवन में अरेस्ट होंगे ये इतिहास होगा। समय से बड़ा बलवान कोई नहीं है। फिर हम मजबूती के साथ उपस्थित होंगे। आदिवासी के लिए संघर्ष करते रहेंगे।
झारखंड (Jharkhand) के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने कहा कि मुझे जेल के सलाखों के पीछे बांध कर ये अपने मंसूबों में नहीं कामयाब हो पाएंगे। ED, CBI, इनकम टैक्स जिन्हें देश की संवेदनशील व्यवस्थाएं हैं। देश का 12 लाख करोड़ लेकर जाने वाले का इन्होंने बाल भी बांका नहीं किया। मैं आंसू नहीं बहाऊंगा। आंसू वक्त के लिए रखूंगा साबित करें कि वो जमीन मेरे नाम पर है। अगर मुझ पर घोटाले साबित हुए तो राजनीति छोड़ दूंगा। बड़ी सुनियोजित तरीके से, लंबे समय से 2022 से 31 तारीख को हुए अंजाम की पटकथा लिखी जा रही थी।