जागरूकता से ही होगा श्रमिक कल्याण

जागरूकता से ही होगा श्रमिक कल्याण
जागरूकता से ही होगा श्रमिक कल्याण

संभल (भूपेंद्र सिंह) । संभल हिंदू जागृति मंच (Sambhal Hindu Jagriti Manch) ने कामगार मजदूर मिस्त्रियों के हितार्थ उनके कल्याण के दृष्टिगत दुर्गा कॉलोनी के ज्ञानदीप मंदिर में तथा बहजोई रोड पर स्थित नंदन स्वीट्स के बराबर गली में श्रम विभाग (Labour Department) के कैंप लगाकर मजदूरों के हितार्थ कल्याणार्थ योजनाओं की जानकारी दी गई।

कैंप में श्रम प्रवर्तन अधिकारी वी के शर्मा (VK Sharma) उपस्थित रहे जिन्होंने सभी श्रमिकों, भवन निर्माण (Building construction) से संबंधित राजमिस्त्री, मजदूर, वेल्डर, पत्थर लगाने वाले, गट्टा तोड़ने वाले, बढ़ई, चौकीदार, सहित भवन निर्माण में सहयोग करने वाले सभी श्रमिकों के कल्याणार्थ अनेक योजनाओं की जानकारी देकर मजदूर मिस्रियों को पंजीकरण कराने के लिए प्रेरित किया।

दुर्गा कॉलोनी (Durga Colony) के ज्ञानदीप मंदिर (Gyandeep Temple) में तथा नंदन स्वीट्स के बराबर गली में अलग-अलग लगे श्रम विभाग के कैंपों में प्रखर गुप्ता, सुधांशु गुप्ता, प्रियंक राज अग्रवाल, वेद प्रकाश चाहल, पंकज ठाकुर, रचित रस्तोगी, राजेंद्र सिंह गुर्जर, विनोद कुमार अग्रवाल, शलभ रस्तोगी, श्याम शरण शर्मा, पंकज सांख्यधर, संतोष गुप्ता, साहिल गांधी, विजय नागपाल, वैभव छाबड़ा, अमित गुप्ता, मोहित गुप्ता की उपस्थिति और सहयोग से अनेक मिस्त्री और मजदूरों ने कैंप में हिस्सा लिया। मिस्त्री मजदूर को संबोधित करते हुए श्रम प्रवर्तन अधिकारी वी के शर्मा ने संत रविदास शिक्षा योजना, कन्या विवाह योजना, गंभीर बीमारी सहायता योजना, मातृत्व शिशु एवं बालिका आशीर्वाद मदद योजना, अटल आवासीय विद्यालय योजना सहित ऐसी आठ योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी।

जिनके अंतर्गत पंजीकृत श्रमिक (Registered workers) के पुत्र जन्म पर ₹20000, पुत्री के जन्म होने पर ₹25000, पुत्री के विवाह के लिए ₹55000, गंभीर बीमारी की स्थिति में शत प्रतिशत पूर्ण सहायता, मृत्यु होने पर₹50000, अंत्येष्टि हेतु ₹25000 और समय समय पर संकट मुसीबत में श्रम विभाग सदैव अपने श्रमिक बंधुओं के कल्याण के लिए समर्पित रहता है। उनके हित में चलाई जा रही योजनाओं से लाभ दिलाता है।

व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें

श्रम परिवर्तन अधिकारी वी के शर्मा ने सभी उपस्थित मिस्त्री मजदूर को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें किसी भी जन सेवा केंद्र पर जाकर ई-श्रमिक कार्ड बनवाना होगा। श्रम विभाग में पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा। उन्हें अपने हित के लिए पंजीकरण करना ही चाहिए ताकि सरकार की सभी योजनाओं का लाभ उठाया जा सके और मजदूर का अपना और उसके परिवार का हित, सम्मान और कल्याण श्रम विभाग द्वारा किया जाता रहे।

उन्होंने मजदूरों से निर्भय होकर श्रम विभाग (Labour Department) में अविलंब पंजीकरण करने की सलाह देते हुए कहा कि नाबालिग बच्चे से मजदूरी कराना दंडनीय अपराध है। मजदूर के हर प्रकार से हित और कल्याण के लिए सरकार उसके साथ है। कैंप में हाजी हबीब, आबिद रेडिएटर, मोहम्मद आजम, मोहम्मद नोमान, मोहम्मद जुबेर, मोहम्मद अहमद, ने भी अपनी-अपनी समस्याएं रखकर अपनी शंकाओं का समाधान किया। कैंप की अध्यक्षता हिंदू जागृति मंच के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार शर्मा ने की और संचालन सुबोध कुमार गुप्ता एवं प्रदीप कुमार शुक्ला ने किया।

#ShahTimes

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here