
हलद्वानी बवाल की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश
उत्तराखंड मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने आदेश निर्गत किए
देहरादून । उत्तराखंड के नैनीताल जनपद के हलद्वानी के बनभूलपुरा में गत आठ फरवरी को हुए बवाल की घटना की मजिस्ट्रेट जाँच की जाएगी।
इस संबंध में शनिवार को मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने आदेश निर्गत कर दिए। गृह विभाग के अनुभाग पांच द्वारा जारी आदेश के अनुसार, 08 फरवरी को जनपद नैनीताल के हल्द्वानी शहर के थाना बनभूलपुरा एवं निकटवर्ती क्षेत्रों में हुई घटना की संवेदनशीलता के दृष्टिगत आयुक्त, कुमायूं मण्डल द्वारा मजिस्ट्रेट जांच सम्पादित किये जाने का शासन स्तर पर सम्यक् विचारोपरान्त निर्णय लिया गया है।
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
आदेश में, उक्त घटना की निष्पक्ष मजिस्ट्रेट जाँच 15 दिन के भीतर सम्पादित करते हुए तत्संबंधी जाँच आख्या शासन को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है।