
उत्तरकाशी व्यापार मंडल के चुनाव बाबा कालीकमली में संपन्न हुआ। व्यापार मंडल के कुल 693 मतदाताओं में से 508 मतदाताओं ने अपने मतों का प्रयोग किया इनमें से 5 मत रद्द हो गये थे
उत्तरकाशी,(चिरंजीव सेमवाल ) । उत्तरकाशी व्यापार मंडल के अध्यक्ष रमेश चौहान जबकि सचिव पद पर मनमोहन थलवाल ने निर्वाचित हुए हैं।


रविवार को उत्तरकाशी व्यापार मंडल के चुनाव बाबा कालीकमली में संपन्न हुआ। व्यापार मंडल के कुल 693 मतदाताओं में से 508 मतदाताओं ने अपने मतों का प्रयोग किया इनमें से 5 मत रद्द हो गये थे।
व्यापार मंडल अध्यक्ष पर रमेश चौहान और कोषाध्यक्ष पद पर आशुतोष सोनी को निर्विरोध चुना गया जबकि सचिव पद पर मनमोहन थलवाल ने अपने प्रतिद्वंदी कीर्ति मेहर को पराजित कर विजय हुये हैं।
मनमोहन थलवाल को 277 मत पड़े जबकि कीर्ति मेहर 227 मतों से संतुष्ट होना पड़ा ।
इस मौके पर ओम प्रकाश भट्ट उपाध्यक्ष, रमेश चंदोक संगठन मंत्री, सुभाष बडोनी,विरेन्द्र मटूरा, अजय प्रकाश बडोला, आशुतोष बंधानी, वीरेंद्र बत्रा आदि मौजूद थे।
Uttrakhand,Uttarkashi Trade Board elections , shahtimesnews ,Uttarkashi: Ramesh Chauhan , Manmohan Thalwal, Shah Times,Chiranjeev Semwal