
मार्च 2024 : फाल्गुन मास में शुभ तिथियां और विशेष मुहूर्त
नई दिल्ली (Shah Times)। ज्योतिषी रजत सिंगल अनुसार फाल्गुन माह को उल्लास और आनंद का महीना माना जाता है। यह माह मुंडन, ग्रह प्रवेश और मांगलिक कार्यों के लिए बेहद शुभ होता है। इस बार फाल्गुन महीने का प्रारंभ 25 फरवरी से हो रहा है और 25 मार्च को समापन होगा। ज्योतिष मान्यता अनुसार शुभ मुहूर्त में किया जाने वाला कोई भी कार्य हमेशा सफल होता है और उस अनुष्ठान में अच्छे परिणाम भी प्राप्त होते हैं। इसी कारण से ज्योतिष शास्त्र में आस्था रखने वाले लोग किसी भी तरह के शुभ कार्य, धार्मिक अनुष्ठान, पूजा-पाठ, विवाह, गृह प्रवेश, इत्यादि के लिए ज्योतिषाचार्य से शुभ मुहूर्त की सलाह अवश्य लेते हैं.
ज्योतिषी रजत सिंगल अनुसार शुभ मुहूर्त की गणना कैसे करें
ज्योतिष अनुसार किसी भी मुहूर्त का आकलन करने के लिए हमें सबसे पहले पंचांग का ज्ञान होना चाहिए। पंचांग के पांच अंग तिथि, वार, नक्षत्र, योग और करण के साथ-साथ शुभ लग्न और शुभ मास का विचार भी किया जाता है। शुभ मुहूर्त जानने की बहुत सी विधि है वैदिक पंचांग की गणना, कुंडली में चंद्रमा की स्थिति, ग्रह और नक्षत्र की चाल देख कर आप अपने कार्य में सफलता प्राप्त करने के लिए शुभ मुहूर्त का ज्ञान कर सकते हैं।
आने वाले मार्च में हिंदी कैलेंडर का अंतिम माह फाल्गुन भी आरंभ हो रहा है और फाल्गुन माह शिवरात्रि और होली पर्व के लिए बहुत ही खास माना जाता है। परन्तु यह जान लेना भी जरूरी है कि होली से 8 दिन पूर्व होलाष्टक प्रारंभ हो जाते हैं जिसके दौरान कोई भी शुभ कार्य, नया कार्य, नई वस्तु खरीदना वर्जित होता है। इस वर्ष होलाष्टक 17 मार्च से 25 मार्च तक रहेंगे, अर्थात आपको इस दौरान कोई भी शुभ कार्य नहीं करना हैं। चलिए जान लेते हैं मार्च या फाल्गुन मास के दौरान कौन सी तिथियां है जिसमें आप शुभ कार्यों कर सकते हैं।
ज्योतिषी रजत सिंगल अनुसार जानते है मार्च 2024 माह के शुभ मुहूर्त
वाहन कब खरीदे ?
वाहन और दुर्घटना का सीधा सम्बन्ध है, इसलिए वाहन खरीदते समय मुहूर्त और समय का ध्यान रखना बेहद जरूरी हो जाता है। कुछ मुहूर्त ऐसे होते है, जिस समय वाहन लेना बहुत बहुत शुभ होता है, जैसे की 1, 3, 9, 10, 12, 13, 20, 28, 27, 29 और 31 मार्च में वाहन खरीदने के 11 शुभ मुहूर्त है. बहुत सारे लोगों के लिए गाड़ी का हर रंग शुभ नहीं होता है। ज्योतिष विद्या के अनुसार वाहन लेते समय रंग और ग्रहों का ध्यान रखना चाहिये।
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
गृह प्रवेश कब करें?
नए घर में जाना हर किसी का सपना होता है, ऐसे में शुभ मुहूर्त का विचार आपके सपनो को साकार कर सकता है और आपका नए घर में जीवन खुशहाल बना देता है। नए घर में प्रवेश के लिए मार्च माह में 2, 3, 11, 15, 16, 29, और 30 मार्च बहुत ही शुभ दिन है।
विवाह शुभ मुहूर्त
1,2, 5, 6, 7, 10, 11 और 12 मार्च विवाह के शुभ मुहूर्त हैं यानी मार्च में विवाह के लिए 8 शुभ दिन उपलब्ध हैं। इसके अलावा विवाह मुहूर्त निकालने के लिए वर और वधु की जन्म पत्रिका का विचार बहुत जरूरी है।
प्रॉपर्टी खरीदने का शुभ मुहूर्त
मार्च के महीने में अगर आप कोई भी संपत्ति खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए बहुत से शुभ मुहूर्त हैं जैसे की 1, 28 और 29 मार्च, अगर आप मार्च की इन तिथियों को कोई भी संपत्ति ,कोई भी प्रॉपर्टी खरीदते हैं तो आपके लिए बहुत शुभ रहेगी और आपको आने वाले समय में उस प्रॉपर्टी से लाभ होगा।
व्यापार प्रारम्भ मुहूर्त
कोई भी नवीन प्रतिष्ठान या दुकान खोलने से पहले हम उसे सफल तथा निरंतर प्रगति करने के लिए मुहूर्त देखकर उसका शुभारंभ करते हैं। इसलिए मार्च माह में दुकान खोलने के शुभ मुहूर्त जान लेते है, आप नयी दुकान या कोई भी नया कारोबार 3 और 6 मार्च को शुरू कर सकते है।







