
पीएम विश्वकर्म योजना को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन
टनकपुर। भारत सरकार के एम.एस.एम.ई मंत्रालय विकास कार्यालय, हल्द्वानी द्वारा आज शुक्रवार को होटल राजश्री, टनकपुर, जिला चंपावत में पीएम विश्वकर्मा योजना पारंपरिक कारीगरों एवं शिल्पकारों के सशक्तिकरण के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र के तमाम लघु उद्यमियो ने प्रतिभा किया।
आयोजित कार्यक्रम मे सहायक निदेशक अमित मोहन ने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य भारत सरकार के एमएसएमई मंत्रालय की विभिन्न योजनाओं पर इकाइयों को जागरूक करना है। अपने संबोधन में उन्होंने बताया कि यह योजना 18 प्रकार के परंपरागत विषय से जुड़े विश्वकर्मा बंधुओं के उत्थान के लिए है। इनमें कारपेंटर, लोहार, सोनार, कुम्हार, मूर्तिकार, मोची, धोबी, दर्जी, हथोड़ा, टूल किट, ताला बनाने वाले मछली का जाल बनाने वाले आदि कुल 18 प्रकार के धंधे से जुड़े विश्वकर्मा बंधु इसका लाभ हासिल कर सकते हैं।
उन्होंने यह भी बताया कि इस योजना के तहत चयन लाभार्थियों को 5-7 दिन का प्रशिक्षण एवं 500 प्रतिदिन की दर से स्टाइपेड देय होगा। तथा प्रशिक्षण उपरांत टूल किट हेतु ₹15000 ई वाउचर के रूप से प्राप्त होंगे। और कहा कि उनके व्यवसाय के उत्थान के लिए केंद्र सरकार ऋण महिया करा रही है। इस योजना के तहत कॉमन सर्विस सेंटर से ऑनलाइन आवेदन किए जाएंगे। आवेदन ऑनलाइन करने के बाद ग्राम प्रधान, पंचायत सचिव के जरिए आवेदन के सत्यापन के बाद जिला स्तर पर स्क्रीनिंग होगी।और पात्र लाभार्थियों को टूल आदि के क्रय हेतु राशि के अलावा महज 5 फ़ीसदी ब्याज पर 3 लाख तक के ऋण का लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि 10वीं एवं 12वीं पास छात्र-छात्राओं के पास सुनहरा विकल्प है। वे सभी नौकरी के बजाय अपने खुद का व्यवसाय करें, और कामयाबी हासिल करें।
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
उन्होंने कहा कि जो लोग उद्यम में रजिस्टर्ड हैं। उनके लिए ट्रेड फेयर मे स्टॉल लगाने के साथ आने जाने का खर्चा भी दिया जाता है। साथ ही किसी इंडस्ट्री के विजिट करने पर एमएसएमई मंत्रालय की ओर से क्षतिपूर्ति भी दी जाती है। जो महिलाएं मैन्युफैक्चरिंग के क्षेत्र में अच्छा काम कर रही है। उन सभी को प्रधानमंत्री के माध्यम से सम्मानित किया जाता है।
देश के विश्वकर्मा बन्धुओं के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई महत्वाकांक्षी पीएम विश्वकर्म योजना से परिवार के एक सदस्य को फायदा मिलेगा। साथ ही ट्रेनिंग के पश्चात व्यवसाय को बढ़ाने के लिए लोन की जरूरत होने पर पहले किस्त के रूप में 50000 से ₹100000 तक 18 महीने के लिए पांच फीसदी ब्याज पर दिया जाएगा। तथा सेकंड किस्त के रूप में ₹200000 दिए जाएंगे जिसको जमा करने के लिए 30 माह तक का टाइम दिया गया है।
उन्होंने कहा कि गवर्नमेंट ई पैलेस सरकार से जुड़ने पर आप खरीदारी भी कर सकते हैं GEM विभिन्न सरकारी विभागों और संगठनों द्वारा वस्तुओं तथा उद्योग मंत्रालय भारत सरकार द्वारा शुरू किया गया है। यह ऑनलाइन मंच है। कार्यशाला में कार्यक्रम निदेशक आर. के. चौधरी, संजय अग्रवाल, सागर अग्रवाल के अलावा दिनेश कुमार, तासीर मोहम्मद, कुदरत उल्लाह, मंगल शर्मा, अनवर अली, नासिर हुसैन, राम सिंह राठौड़, नबी हुसैन, बंधन बैंक से दीपक भट्ट, नौटंकी लाल, तस्लीम अहमद, मोहम्मद सलमान, कलाम खान, सहित तमाम उद्यमी शामिल रहे।