साईबर क्राइम से बचाव के लिये दून पुलिस ने चलाई जागरूकता पाठशाला

साईबर क्राइम से बचाव के लिये दून पुलिस ने चलाई जागरूकता पाठशाला
साईबर क्राइम से बचाव के लिये दून पुलिस ने चलाई जागरूकता पाठशाला

देहरादून। आज स्कूली छात्र और छात्राओं के बीच पहुचकर साइबर सेल देहरादून की टीम द्वारा साइबर अपराधों से बचाव की जानकारी दी गई ।
एसएसपी देहरादून के निर्देशन में साइबर अपराधों से बचाव के लिये आम जन को जागरूक करने के लिये सभी थाना क्षेत्रों में दून पुलिस द्वारा लगातार साइबर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा साइबर अपराध का शिकार बनने से बचने हेतु आम जनमानस को जागरूक करने के दृष्टिगत वृहद स्तर पर जागरूकता अभियान चलाये जाने हेतु सभी अधीनस्थों को कडे निर्देश निर्गत किये गये हैं।

व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें

जिसके अनुक्रम में साइबर क्राईम सैल जनपद देहरादून की टीम द्वारा कैप्टन प्रतीक आचार्य राजकीय इंटर कॉलेज डोभालवाला देहरादून में अध्य्यनरत्त लगभग 350-400 अभ्यर्थियों को साइबर ठगों द्वारा अपनाए जा रहे नए-नए तरीको के संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुए उन्हें साइबर फ्रॉड, सोशल मीडिया फ्रॉड, ओएलएक्स फ्रॉड, चाइल्ड पोर्नोग्राफी व सेक्सटोर्शन आदि से बचाव की जानकारी दी गई।

साथ ही अपनी निजी जानकारी व बैंक खातों की जानकारी किसी भी अनजान व्यक्ति को न देने के संबंध में जागरूक किया गया। आर्थिक अपराध होने की स्थिति में तत्काल 1930 पर कॉल करने अथवा ऑनलाइन अपनी शिकायत https://cybercrime.gov.in/ पर करने हेतु अवगत कराया गया।

#ShahTimes

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here