
सम्भल की समस्याओं को लेकर राहुल गांधी से मिलना चाहती थीं सायमा खान
समाजसेविका सायमा खान ने की प्रेस वार्ता
सम्भल/भूपेन्द्र सिंह (Shah Times) । बीते दिन कल राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा सम्भल पहुंची थी और हज़ारों की भीड़ उन्हें देखने उमड़ पड़ी थी इसी बीच समाजसेविका सायमा खान भी राहुल गांधी से मिलकर सम्भल की समस्याओं को लेकर एक ज्ञापन राहुल गांधी को देना चाहती थीं पर उनकी मुलाकात राहुल गांधी से नही हो पाई जिसको लेकर उन्होंने एक प्रेस वार्ता कर इस बात को कहा बता दें की समाजसेविका सायमा खान एक संस्था चलाती हैं वजह फॉउंडेशन सोशल वर्क टीम और यह उसकी डाइरेक्टर भी हैं ।
आज एकता बिहार कालोनी सम्भल में सायमा खान ने एक प्रेसवार्ता का आयोजन एकता बिहार कॉलोनी में क्या किया जिसमें उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि कल सम्भल में राहुल गांधी आये पर कहीं भी महिलाओं को राहुल गांधी से मुलाकात नही करने दी गई वो अपनी समस्याओं को व सम्भल की रेल लाइन , यूनिवर्सिटी आदि मांगो को लेकर एक ज्ञापन राहुल गांधी को देंना चाहती थीं पर मुलाकात न होने की वजह से उन्होंने यह ज्ञापन कोरियर के माध्यम व ट्वीट के माध्यम से भेजा है।
साथ ही उन्होंने कहा कि मोदी जी भी सम्भल आये थे और हम सभी को आशाएं थी कि मोदी जी सम्भल को कुछ न कुछ सौगात देकर जायेंगे मोदी जी रेलवे यूनिवर्सिटी और कई ऐलान करेंगे पर ऐसा कुछ भी नही हुआ।
#SambhalSocialWorkerSaimaKhan
#सम्भल_की_समाजसेविका_सायमा खान