
थाना बनबसा पुलिस, SOG टीम तथा SSB बनबसा टीम की संयुक्त चेकिंग के दौरान 1 किलो 970 ग्राम चरस व 1 किलो 300 ग्राम अफीम के साथ 1 तस्कर को किया गिरफ्तार
बनबसा/ आबिद सिददीकी/ (Shah Times) । जनपद चंपावत के मैदानी क्षेत्र क्षेत्र बनबसा पुलिस को भारी सफलता हाथ लगी है। थाना बनबसा पुलिस, SOG टीम तथा SSB बनबसा टीम की संयुक्त टीम ने चैकिंग के दौरान अभियुक्त बलिराम बाटा मगर उर्फ गुमान बाठा पुत्र वीर बहादुर बाटा मगर, निवासी ग्राम रयाना, थाना ढाँग, जिला ढाँग, नेपाल हाल निवासी ग्राम मनाली, थाना मनाली, जिला कुल्लू, हिमाचल प्रदेश उम्र 53 वर्ष के कब्जे से 01.970 किलोग्राम चरस तथा 01.300 किलोग्राम अफीम बरामद की है।
बनबसा थानाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह जगवाण ने बताया कि उक्त सम्बन्ध में अभियुक्त उपरोक्त के विरूद्ध थाना बनबसा में मु0अ0सं0 25/24 अन्तर्गत धारा 8/18/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया है !
अभियुक्त ने पुछताछ मे बताया कि वह मनाली मे किराये पर रहता है जब वो मूल गाँव नेपाल आता है तो मादक पदार्थो जैसे चरस व अफीम को नेपाल सें ले जाकर हिमाचल प्रदेश में बेचता है। पुलिस टीम- लक्ष्मण सिह जगवाण थानाध्यक्ष बनबसा, मनीष खत्री प्रभारी SOG,हे0का0 मतलूब खान SOG,हे0 का0 रघुनाथ गोस्वामी ,का0 उमेश राज SOG,का0 अनिल कुमार,SSB बैराज बनवसा टीम 1-सहायक कमाण्डेट राम नारायण विश्वास ,SI आरती ,ASI प्रेम सिंह शामिल रहे
■ बरामदगी –
1- 01 किलो 970 ग्राम चरस
2- 01 किलो 300 ग्राम अफीम
3- 1500 रू0 भारतीय व 85 रू0 नेपाल राष्ट्र
4- 01 मोबाइल फोन रियल मी,आधार कार्ड