
राजपुर रोड स्थित दिल्ली नंबर की कार को रोककर उसमे से बरामद कि नगदी
इंकम टैक्स विभाग ने कार और जब्त की गई नगदी को अपने कब्जे में लिया
कार के अंदर बैठे पांच लोग में से कोहली दंपत्ति भी नहीं बता पाए नगदी के संबंध में
देहरादून,(Shah Times)। लोकसभा चुनाव की तारिख जैसे-जैसे नजदीक आती जा रही है वैसे-वैसे दून पुलिस अलर्ट मोड़ पर आ गई है। राज्य के बाहर से आने वाले गाड़ियां जैसे ही दून में प्रवेश करती है तो पुलिस की तीसरी आखं की नजरों से वह बच नहीं पाती। इसी क्रम में कोतवाली पुलिस ने दिल्ली नंबर की एक कार को रोककर उसकों चैक किया तो दो बैगों के अंदर से पुलिस ने 30 लाख रफपये की नगदी बरामद करने के बाद इंकमटैक्स विभाग को मौके पर बुलवाकर सीज की गई नगदी आर कार को उनके सुर्पूद कर दिया।
आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए दून पुलिस ने बाहरी राज्यों से आने वाले वाहनों को रोककर उनकी चैकिंग करनी प्रारंभ कर दी है। बुधवार को शहर कोतवाली कैलाश चन्द भटट को खबर मिली की दिल्ली से चलकर आशारोड़ी होते हुए एक कार जिसका नंबर डीएल08-सीवाई-3191 है शहर से होकर राजपुर होते हुए जा रही है जिसमे लोकसभा चुनाव में खर्च किए जाने के लिए संभवत वह लाखों की नगदी मौजूद है। सूचना के बाद कोतवाली प्रभारी निरीक्षक भारी पुलिस बल के साथ राजपुर रोड पर शहर की ओर से आने वाले चैपहियां वाहनों की चैकिंग करने लगे।
पुलिस का चैकिंग अभियान रहेगा जारीः अजय सिंह
देहरादूनः एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि लोकसभा चुनाव को देखते हुए उक्त कार की चैकिंग की गई थी। उन्होंने बताया कि संभवत नगदी को चुनाव के दौरान उपयोग किया जाना था लेकिन इससे पहले ही वह पुलिस के हत्थे चढ़ गए। उन्होंने बताया कि इस तरह की चैकिंग पूरे जनपद में लगातार जारी रहेगी और संदिग्ध् दिखाई देने वाले व्यक्तियों और गाड़ियों को रोककर उनकी चैकिंग की जाएगी।
इस दौरान पुलिसकर्मियों का बताए गए नंबर की कार आते दिखाई दी तो पुलिसकर्मियों ने उक्त कार को रोककर उसमे सवार पांच लोगों को कार से बाहर निकालकर कार की तलाशी लेनी प्रारंभ की। कार के अंदर रखे दो बैगों को खोलकर देखा गया तो उनके अंदर से भारी मात्रा में नोटों की गडडियां बरामद की गई। कार और उसके अंदर बैठे सभी पांचों लोगों को बरामद की गई नोटों की गड्डियों के साथ कोतवाली लाकर पूछताछ की गई तो पांचों लोगों ने अपने नाम अमर पुत्र स्व. गोपाल सिंह निवासी ओल्ड राजपुर रोड देहरादून,अश्विनी कोहली पुत्र एस.आर.कोहली निवासी जनक पार्क हरिनगर दिल्ली, अम्बरीश गोयल पुत्रा स्व. सुरेंद्र कुमार गोयल निवासी ओल्ड राजपुर रोड देहरादून,पीयूष कोहली पुत्र धर्मवीर सिंह कोहली निवासी हरिनगर दिल्ली और तान्या कोहली पत्नी अश्विनी कोहली बताए।
कोतवाली में कार के अंदर से दो बैगों में से बरामद हुई नगदी की गिनती की गई तो वह तीस लाख रफपये निकली। पुलिस ने जब कार के अंदर से मिली नगदी के संबंध् में जानकरी की तो वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। बाद में पुलिस ने इंकमटैक्स विभाग के अध्किारियों को मामले की जानकारी देकर कोतवाली बुलवाकर नगदी और कार और महिला समेत पांचों लोगों को उनके सुर्पूद कर दिया।
,