
■ मुख्यमंत्री धामी ने वर्ष 2024 का क्षेत्र की जनता को एक बार फिर से दिया तोहफा
■ टनकपुर से देहरादून तक ट्रेन संचालित होने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व रेल मंत्री वैष्णव अश्विनी का आभार जताया
टनकपुर/आबिद सिद्दीकी (Shah Times)। रेल मंत्रालय ने उत्तराखंड के लोगों को एक और ट्रेन का तोहफा दिया है। यह ट्रेन सप्ताह में एक दिन संचालित होगी। क्षेत्र की जनता की मांग पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केंद्र सरकार से टनकपुर से देहरादून तक ट्रेन संचालित करने का अनुरोध किया था। शुक्रवार 1 मार्च को रेलवे बोर्ड के निदेशक संजय आर नीलम ने इस संबंध में पत्र जारी किया है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ट्रेन संचालन की मंजूरी पर खुशी जाहिर करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार व्यक्त किया। आपको बता दें क्षेत्र की जनता टनकपुर से देहरादून तक ट्रेन संचालित होने के लिए लंबे समय से मांग कर रही थी ।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं अल्मोड़ा सांसद अजय टम्टा के अथक प्रयासों से क्षेत्र की जनता को टनकपुर से देहरादून तक सफर करने के लिए नव वर्ष 2024 का तोहफा दिया गया है। इस रूट पर ट्रेन के चलने से यात्रियों को काफी सुविधा होगी। यह एक्सप्रेस ट्रेन सप्ताह में शनिवार को टनकपुर से शाम 7:40 पर चलेगी जो रविवार को सुबह 7:35 पर देहरादून पहुंचेगी। टनकपुर से देहरादून के लिए बनबसा, खटीमा, पीलीभीत, भोजीपुरा, बरेली सिटी, बरेली जंक्शन, चंदौसी, मुरादाबाद, नजीबाबाद, लक्सर ,हरिद्वार, देहरादून ट्रेन के कमर्शियल स्टॉपेज होंगे।
टनकपुर से देहरादून तक ट्रेन संचालित किए जाने पर क्षेत्र की जनता ने मुख्यमंत्री पुष्कर से धामी अल्मोड़ा सांसद अजय टम्टा सहित रेलवे बोर्ड के अधिकारियों का आभार व्यक्त किया ।