किसानों पर लठ चला तो भाजपा प्रत्याशियों को नहीं घुसने देंगे

मुजफ्फरनगर, नदीम सिद्दीकी(Shah Times)। गुरूवार को दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित किसान मजदूर महापंचायत में जनपद से भी किसानों के जत्थे भारी संख्या में अपने निजी वाहनों, ट्रेन और बसों में सवार होकर दिल्ली के लिए रवाना हुए। इस दौरान रेलवे स्टेशन पर भारी पुलिस बल तैनात रहा जिससे यहां गहमागहमी का आलम नजर आया। कई जिलों में पुलिस द्वारा यूनियन के लोगों और किसानों को लाठी के जोर पर रोकने का आरोप लगाते हुए भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने आक्रोश व्यक्त करते हुए दिल्ली से ही सरकार को सीधी चेतावनी दे डाली।

भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि किसानों पर लठ चला तो बीजेपी के एमपी प्रत्याशियों को गांवों में नहीं घुसने देंगे, डेढ़ महीने तक किसानों की गाड़ी उनका पीछा करती रहेगी।भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता और एसकेएम के नेता राकेश टिकैत ने कहा कि किसान दिल्ली की पंचायत के लिए रात से ही रवाना होना शुरू हो गए थे।

भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने अफसोस जताते हुए कहा कि किसानों के खिलाफ यूपी के पुलिस प्रशासन का इससे ज्यादा खराब रवैया कभी नहीं देखा गया।किसान नेता ने कहा कि अफसर ध्यान से सुन लें, जिन भी स्टेशन और जिलों में पुलिस लठ के जोर पर किसानों को रोकने का काम करेगी, हम दिल्ली से निपटकर उन जिलों को चिन्हित करके डेढ़ महीने तक उन्हीं जिलों में रहंूगा, जहां भी बीजेपी के एमपी लड़ेंगे, उनका विरोध करने के लिए हम अपनी गाड़ी लगा देंगे। गांवों में इनको घुसने नहीं दिया जायेगा। हम राजनीतिक नहीं हैं, जो समर्पण कर देंगे, हम संघर्ष करेंगे। उन्होंने कार्यकर्ताओं को भी संघर्ष का संदेश देते हुए कहा कि चाहे लाठी खाओ, सिर फुडवाओ, लेकिन दिल्ली जरूर आओ, राकेश टिकैत ने कहा कि जहां पर कार्यकर्ताओं पर लठ चला, वहीं पर परमानेंट डेरा डालकर हम विरोध करने के लिए आ जायेंगे।


  गौरव टिकैत ने किसानों को किया एकजुट
                                                
भाकियू युवा विंग के राष्ट्रीय अध्यक्ष गौरव टिकैत ने भी गुरूवार को सुबह दिल्ली जाते समय मेरठ परतापुर टोल पर रुककर किसानों को एकजुट किया। गौरव टिकैत ने कहा कि कहीं यदि रोकने का प्रयास किया जाये तो बिना विरोध और विवाद के केवल चलने का काम करते रहें। सभी किसान अपने अधिकार के लिए इस महापंचायत को सफल बनाने का काम करेंगे।

जिलाध्यक्ष योगेश शर्मा के नेतृत्व में यूनियन कार्यकर्ता और किसान भारी संख्या में दिल्ली के लिए रवाना हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here