बसपा ने जारी की लिस्ट,सहारनपुर से माजिद अली इमरान मसूद को देंगे टक्कर

बसपा ने 2019 के आम चुनाव में सहारनपुर, बिजनौर और नगीना पर परचम फहराया था जबकि भाजपा के हिस्से में कैराना, मुजफ्फरनगर और पीलीभीत और सपा के खाते में रामपुर और मुरादाबाद सीट आई थीं।

लखनऊ,(Shah Times) । भारत में होने वाले लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है. ऐसे में सभी सियासी दल तैयारियों में लगे हुए इसी दरमियान बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने लोकसभा चुनाव के लिये 16 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट आज इतवार को जारी कर दी।

बहुजन समाज पार्टी महासचिव मेवालाल गौतम द्वारा जारी सूची में सात सीटों पर मुस्लिम और तीन पर पिछड़ी जाति के प्रत्याशी को टिकट दिया गया है।

सहारनपुर लोकसभा सीट से माजिद अली को मैदान में उतारा है, जो कांग्रेस के इमरान मसूद को टक्कर देंगे.  कैराना से श्रीपाल सिंह, मुजफ्फरनगर से दारा सिंह प्रजापति, बिजनौर से बिजेन्द्र सिंह, नगीना (सु) से सुरेन्द्र पाल सिंह, मुरादाबाद से मो इरफान सैफी, रामपुर से जीशान खां, संभल से शौलत अली, अमरोहा से मुजाहिद हुसैन, मेरठ से देववृत्त त्यागी, बागपत से प्रवीण बंसल, गौतमबुद्ध नगर से राजेन्द्र सिंह सोलंकी, बुलंदशहर (सु) से गिरीश चंद्र जाटव, आंवला से आबिद अली, पीलीभीत से अनीस अहमद खां उर्फ फूलबाबू और शाहजहांपुर (सु) से दोदराम वर्मा को उम्मीदवार बनाया गया है।

गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 19 अप्रैल को आठ सीटों पर मतदान होगा जिसके लिये नामांकन प्रक्रिया 20 मार्च को शुरु हो चुकी है। पश्चिम उत्तर प्रदेश की कैराना मुजफ्फरनगर पीलीभीत सहारनपुर बिजनौर और नगीना,रामपुर और मुरादाबाद सीट में बसपा रोचक जंग में शामिल होगी।

 बसपा ने 2019 के आम चुनाव में सहारनपुर, बिजनौर और नगीना पर परचम फहराया था जबकि भाजपा के हिस्से में कैराना, मुजफ्फरनगर और पीलीभीत और सपा के खाते में रामपुर और मुरादाबाद सीट आई थीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here