जनपद के सभी सीओ भारी पुलिस बल के साथ पहुंचे सूचना वाले स्थानों पर एसएसपी ने भी बम फ़टने की खबर के बाद मौके का किया निरीक्षण ,पुलिस ने जताई वायु सेना के फ़ाइटर प्लेन की सुरपसोनिक बूम की संभावना
देहरादून, मयूर गुप्ता (Shah Times)। सोमवार की दोपहर करीब एक बजे दून के पुलिस कंट्रोल रूम को खबर मिली की प्रेमनगर क्षेत्र के आईएमए, एफ़आरआई, झाझरा और जीएमएस रोड पर एक साथ कई बम धामके हुए है। एक साथ कई बम धमाकों की खबर के बाद पुलिस विभाग में हडकंप मच गया। देखते ही देखते पुलिस अधिकारियों ने दून के सभी सीओ और पुलिस बल को मौके की ओर रवाना किया और स्वयं एसएसपी ने भी बताए गए स्थानों का भ्रम किया लेकिन पुलिस को दी गई सूचना में कोई सच्चाई नहीं मिली, लेकिन पुलिस अधिाकारी हर पहलू पर जांच कर सच्चाई का पता लगाने का प्रयास कर रहे है।
जिस समय दून के सभी पुलिस अधिकारी अपने-अपने कार्यालय में 19 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए अपने अधीनस्थों के साथ बैठक कर रहे थे और उनसे मिलने आए जनमानस की समस्याओं को सुनकर उनका निराकरण करने का काम कर रहे थे कि उसी समय सिटी कंट्रोल रूम को किसी अनजान व्यक्ति ने दूरभाष पर जानकारी दी की आईएमए एफ़आरआई,झाझरा और जीएमएस रोड पर एक साथ कई बम धमाके हो गए है और आमजनमानस काफ़ी डरा हुआ है। इतना ही नही सूचना देने वाले ने बताया कि बम धामकों की आवाज से लोगों में हडकंप मच गया है।
एक साथ कई बम धमाकों की खबर के बाद कंट्रोल रूम ने बम धामाकों की खबर को वायरलैस पर फ़लैस कर दिया और उच्चाधिाकारियों को दूरभाष के माध्यम से पूरे मामले की जानकारी दी। सूचना मिलते ही दून पुलिस अधिाकारियों ने हडकंप मच गया। बम धमाकों की खबर के बाद एसएसपी ने तत्काल पुलिस अधीक्षक नगर प्रमोद कुमार को पूरे मामले की जानकारी देकर मौके पर पहुंचने के आदेश दिए। खबर मिलते ही एसपी सिटी जैसे ही अपने कार्यालय से बताए गए स्थान की ओर रवाना होने लगे तभी उन्होंने अपने-अपने कार्यालय में बैठकर जनता की समस्याओं का निराकरण कर रहे क्षेत्रधिकारी नगर और क्षेत्रधिकारी सदर अनिल जोशी को बुलवाकर बताएं गए स्थान पर पहुंचने के निर्देश दिए।
अचानक बम विस्फ़ोट की खबर मिलते ही दोनों सीओ भी अपने-अपने अधीनस्थों के साथ मौके पर रवाना हो गए। सभी बताएं गए स्थानों पर भारी पुलिसबल के आ जाने पर आमजनमानस भी पुलिस अधिाकारियों के समीप पहुंचा और बम की तेज आवाज होने की खबर की पुष्टि की। इस दौरान पुलिस अधिकारियाें ने उन सभी स्थानों का निरीक्षण किया जहां पर कंट्रोल रूम को बम विस्फ़ोट होने की खबर दी गई थी। वहीं पुलिस अधिकारियाें ने कंट्रोल रूम को मोबाइल के जरिए बम विस्फ़ोट होने की खबर देने वाले कॉलरों से संर्पक किया तो उन्होंने पुलिस अधिाकारियाें को बताया कि हवा में ब्लास्ट कई ब्लास्ट हुए है जिनकी आवाज भी काफ़ी तेज थी।
उधर वरिष्ठ पुलिस अधाीक्षक अजय सिंह भी बम निरोधक दस्तों और पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताएं गए स्थानों पर मौजूद अधीनस्थों से जानकारी की तो खबर मिली की हवा में तेज आवाज वाले धामाके हुए है लेकिन उक्त धामाके कैसे थे इसी पुष्टि उक्त पुलिस अधिाकारी भी नहीं कर पाए जो की मौके पर मौजूद थे।
एसएसपी अजय सिंह ने अपने अधीनस्थों के साथ उक्त सभी स्थानों का दौरा किया जहां पर तेज आवाज वाले बम के धमाके होने की खबर मिली थी।
नगर क्षेत्र में बम धमाको की खबर जंगल में आग की तरह फ़ैल जाने के बाद चारों ओर दौड़े पुलिस अधिाकारियों द्वारा किसी बम धमाको की पुष्टि नहीं किए जाने के बाद दोपहर बाद वरिष्ठ पुलिस अधाीक्षक अजय सिंह के मीडिया सैल विभाग की ओर से मीडियाकर्मियाें को जानकारी दी गई कि एसएसपी द्वारा क्षेत्र का भ्रमण किया गया तो खबर मिली की धमाकों की आवाज हवा में हुई है जो कि काफ़ी तेज थी। एसएसपी के मीडिया सैल ने बताया कि विभिन्न एजेंसियों से संर्पक किया गया और प्रारंभिक जानकारी में ऐसा प्रतीत होता है कि वायु सेना के फ़ाईटर प्लेन की सुपरसोनिक बूम की संभावना है।
एसएसपी के मीडिया सैल ने जानकारी दी कि सामरिक महत्व के कारण उक्त प्रकरण से संबंधिात अधिाक जानकारी भी एक नहीं की जा सकती है। उन्होंने आमजनमानस से संयम बनाएं रखने और जनता से भयभीत नहीं होने की बात कही।
लेकिन दोपहर के समय जिस समय बम धामाकों की तेज आवाजे आने की खबर फ़ैली उस समय उक्त स्थानों पर निवास करने वाले नागरिकों में भय और डर का माहौल उत्पन हो गया था। लेकिन गनीमत रही कि कोई ऐसी वारदात घटित नहीं हुई जिससे की चुनाव से पूर्व किसी प्रकार का माहौल खराब हो सके।