
तीनों मजदूर ए टू जेड कंपनी के ठेकेदार मुकुल की देखरेख में काम कर रहे थे
मुजफ्फरनगर ,(Shah Times)। मुजफ्फरनगर शहर के कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला खालापार के तालाब के निकट 40 फूटा गहरी पाइपलाइन को साफ कर रहे दो लोगों की दम घुट जाने से मौत हो गई जबकि एक मजदूर को बेहोशी की हालत में बाहर निकाल लिया गया ।
इस घटना से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया मृतक वासिद पुत्र जियाउद्दीन निवासी गहरा बाग की उम्र 35 साल है और दूसरे मृतक हाजी शमीम पुत्र मोहम्मद इस्माइल निवासी खालापार चौकी के सामने की उम्र 70 वर्ष है जबकि 25 वर्षीय साजिद पुत्र जियाउद्दीन उम्र को बेहोशी की हालत में बाहर निकल गया वह तीनों मजदूर ए टू जेड कंपनी के ठेकेदार मुकुल की देखरेख में काम कर रहे थे फिलहाल साजिद का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है जबकि मृतक वासिद वि हाजी शमीम के शव को मोर्चरी में रखवा दिया गया है।