नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने गुजरात पुलिस के आतंकवाद रोधी दस्ते के साथ मिलकर गुजरात और राजस्थान में नशीली दवा बनाने वाली तीन अत्याधुनिक गुप्त प्रयोगशालाओं का भंडाफोड़ कर 300 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की दवा जब्त की हैं।
गांधीनगर,( Shah Times) । गुजरात की आतंकवाद निरोधी दस्ता (एटीएस) और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की दिल्ली की टीम ने गुजरात और राजस्थान में अवैध फैक्ट्रियों पर छापा मारकर 300 करोड़ रुपये से अधिक का प्रतिबंधित एमडी ड्रग्स और रॉ मटेरियल जब्त किया है।
एटीएस सूत्रों ने शनिवार को बताया कि सूचना मिली थी कि अहमदाबाद के थलतेज निवासी मनोहरलाल क. ऐनानी तथा गांधीनगर के सेक्टर 26 के 14 न्यू ग्रीन सिटी निवासी कुलदीपसिंह ला. राजपुरोहित (40) अपने साथियों के साथ मिलकर गुजरात और राजस्थान में कई स्थानों पर कारखानों में अवैध मादक पदार्थ मेफेड्रोन बनाते हैं और बेचते हैं।
एटीएस की टीम ने सूचना के आधार पर अवैध मादक पदार्थ मेफेड्रोन के उत्पादन और बिक्री में शामिल व्यक्तियों की पहचान की, उनकी आपराधिक गतिविधियों पर निगरानी रखी और पाया कि मनोहरलाल क. ऐनानी राजस्थान के शिरोही में और कुलदीप ला. पुरोहित अपने साथियों के साथ हाल में गुजरात के गांधीनगर, अमरेली और राजस्थान के भीनमाल तथा ओशिया, जोधपुर में अवैध मादक पदार्थ मेफेड्रोन बनाकर बेच रहे हैं।
उपरोक्त विशिष्ट खुफिया जानकारी एनसीबी को दी गई और एक संयुक्त टीम बनाकर प्रत्येक स्थान पर भेजा गया। एटीएस गुजरात और एनसीबी की संयुक्त टीम ने 26 अप्रैल देर रात गुजरात और राजस्थान में विभिन्न स्थानों पर छापेमारी और तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान लगभग 22.028 किलोग्राम मेफेड्रोन (एमडी), लगभग 124 लीटर तरल मेफेड्रोन/स्लरी एमडी, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत 300 करोड़ रुपये से अधिक है। इसके अलावा चार कारखाने और उपकरणों को जब्त करके कुल 13 लोगों को पकड़ लिया गया।
एटीएस ने मामाला दर्ज करके आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने गुजरात पुलिस के आतंकवाद रोधी दस्ते के साथ मिलकर गुजरात और राजस्थान में नशीली दवा बनाने वाली तीन अत्याधुनिक गुप्त प्रयोगशालाओं का भंडाफोड़ कर 300 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की दवा जब्त की हैं।
ब्यूरो ने शनिवार को जारी विज्ञप्ति में बताया कि इस संयुक्त कार्रवाई में मुख्य रूप से मेफेड्रोन नाम की नशीली दवा बनाने वाली तीन गुप्त प्रयोगशालाओं का भंडाफोड़ किया गया है । ब्यूरो ने कहा है कि अभी चौथी प्रयोगशाला पर छापेमारी जारी है। रात भर कई राज्यों में चले ऑपरेशन में 149 किलोग्राम मेफेड्रोन (पाउडर और तरल रूप में), 50 किलोग्राम एफेड्रिन और 200 लीटर एसीटोन जब्त किया गया। इस अभियान में सात व्यक्ति गिरफ्तार किये गये हैं और सरगना की पहचान कर ली गयी है। अब जांच एजेन्सी इन दवाओं के वितरण से जुड़े नेटवर्क की जांच कर रही है।
आतंकवाद रोधी दस्ते को गुजरात और राजस्थान से संचालित इन गुप्त प्रयोगशालाओं के बारे में जानकारी मिली थी। तीन महीने से अधिक समय तक चले ऑपरेशन में इस नेटवर्क में शामिल व्यक्तियों के साथ-साथ गुप्त प्रयोगशालाओं की पहचान के लिए गहन तकनीकी और जमीनी निगरानी की गई।
संयुक्त टीमों ने तीन संदिग्ध स्थानों राजस्थान के जालोर जिले के भीनमाल, जोधपुर जिले के ओसियां और गुजरात के गांधीनगर जिले में एक साथ छापेमारी की। इस दौरान कुल 149 किलोग्राम मेफेड्रोन (पाउडर और तरल रूप में), 50 किलोग्राम एफेड्रिन और 200 लीटर एसीटोन की बरामदगी की गयी। गांधीनगर में पकड़े गए लोगों से पूछताछ के आधार पर अमरेली (गुजरात) में एक और जगह की पहचान की गई है, जहां छापेमारी जारी है।
ब्यूरो ने कहा है कि इस नेटवर्क के सरगना की पहचान कर ली गई है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इन दवाओं के वितरण नेटवर्क, राष्ट्रीय और साथ ही किसी भी अंतर्राष्ट्रीय लिंकेज को ट्रैक करने और पहचानने का प्रयास भी किया जा रहा है।
मेफेड्रोन, जिसे 4-मिथाइलमेथकैथिनोन, 4-एमएमसी और 4-मिथाइलफेड्रोन के नाम से भी जाना जाता है, एम्फ़ैटेमिन और कैथिनोन वर्गों की एक सिंथेटिक उत्तेजक दवा है। इसे ड्रोन, एम-कैट, व्हाइट मैजिक, ‘म्याऊ म्याऊ’ और बबल के नाम से भी जाना जाता है।