अमरीका में तूफान से चार की मौत

राष्ट्रीय मौसम सेवा के मुताबिक इन तूफानों के साथ और तीव्र बारिश होने के आसार हैं , जिससे मध्यम से स्थानीय स्तर पर अचानक बाढ़ आने का अनुमान है।

ह्यूस्टन, (Shah Times) अमेरिका के ओक्लाहोमा प्रांत में तूफान से चार लोगों की मौत हो गयी और लगभग 30 अन्य घायल हो गये।ओक्लाहोमा के गवर्नर केविन स्टिट ने बताया कि दक्षिण ओक्लाहोमा में मुर्रे काउंटी के सबसे अधिक प्रभावित शहर सल्फर में दो बड़े चक्रवात आये, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और लगभग 30 अन्य घायल हो गए। इस दौरान, कई घर और इमारतें नष्ट हो गईं। उन्होंने कहा, “चक्रवात आने के बाद, ऐसा लगता है जैसे यहां सल्फर में हर व्यापारिक शहर नष्ट हो गया है।

मेरे गवर्नर बनने के बाद से यह निश्चित रूप से सबसे अधिक क्षति है जो मैंने देखी है।”दरअसल, राष्ट्रीय मौसम सेवा ने पहले से चक्रवात आने को लेकर शहर को आगाह कर दिया था।स्थानीय मीडिया ने बताया कि होल्डनविले शहर में एक शिशु सहित दो अन्य की मौत हो गई, जहां करीब 14 घर क्षतिग्रस्त या नष्ट हो गए। चौथे व्यक्ति की मौत एक अंतरराज्यीय सड़क के पास हुई।राष्ट्रीय मौसम सेवा के मुताबिक इन तूफानों के साथ और तीव्र बारिश होने के आसार हैं , जिससे मध्यम से स्थानीय स्तर पर अचानक बाढ़ आने का अनुमान है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here