
सिर में चोट लगने से दरोगा लहुलुहान हो गए। इस दौरान वहां अफरा तफरी मच गई।
देवबन्द,(Shah Times)। बाइक पर बैठकर मेले में जाने से रोकने पर तीन लोगों ने मेला गेट पर ड्यूटी कर रहे दरोगा पर हमला कर दिया। सिर में चोट लगने से दरोगा लहुलुहान हो गए। इस दौरान वहां अफरा तफरी मच गई। मौके पर मौजूद पुलिस ने फरार हो रहे दो हमलावरों को दबोच लिया। जबकि उनका एक साथी भीड़ का लाभ उठाकर भाग खड़ा हुआ।

घायल दरोगा को सरकारी अस्पताल से हायर सेंटर रेफर किया गया है।बुलंदशहर निवासी दरोगा विनोद कुमार पिछले 16 माह से जनपद में तैनात हैं। मंगलवार को उन्हें पुलिस लाइन से देवबन्द में चल रहे श्री त्रिपुर मां बाला सुंदरी देवी मेले में ड्यूटी पर भेजा गया। वह मेला गेट पर बैठे थे। इसी दौरान बाइक पर सवार होकर आए तीन लोग बाइक सहित भीतर जाने लगे। दरोगा विनोद कुमार ने उन्हें भीड़ अधिक होने का हवाला देते हुए पैदल जाने को कहा। इस पर वह उनके साथ गाली गलौज करते हुए धक्कामुक्की करने लगे। विरोध करने पर उक्त लोगों ने उनके साथ मारपीट शुरु कर दी। सिर में चोट आने के कारण विनोद कुमार बुरी तरह लहुलुहान हो गए। मारपीट को लेकर मेला गेट पर अफरा तफरी मच गई।
मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने फरार हो रहे दो हमलावरों को दबोच लिया। जबकि एक मौका पाकर फरार हो गया। एसएसआई अजय कुमार ने बताया कि घायल एसआई को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। हमलावरों को हिरासत में लिया गया है। बताया गया है कि एक आरोपी नागल थानाक्षेत्र के रणमलपुर गांव निवासी है। जबकि दूसरा आरोपी कुरलकी गांव का निवासी है। रिपोर्ट दर्ज कर उन्हें जेल भेजा जाएगा।





