मोबाइल चार्ज करते समय करन्ट लगने से किशोर की मौत,परिवार में मचा कोहराम

मोबाइल को चार्ज करते समय किशोर को अचानक विद्युत करन्ट का तेज झटका लगा। जिससे वह बेहोश हो गया । आनन फानन में परिजनो द्वारा उसे अस्पताल ले जाया गया। किन्तु तब तक उसकी मौत हो गयी। बालक की अचानक मौत से परिवार में कोहराम मच गया है।

मुजफ्फरनगर,काजी अमजद अली (Shah Times)।पश्चिमी उत्तरप्रदेश के जिले मुज़फ्फरनगर के ककरौली थाना क्षेत्र के गाँव निजामपुर में इस्तिकार का 12 वर्षीय पुत्र मौ.आसिफ शुक्रवार की शाम अपने घर मे मोबाइल को चार्ज करने के लिये बिजली के बोर्ड में चार्जर को लगा रहा था कि अचानक उसे बिजली का तेज झटका लगा।

तेज़ झटका लगने से आसिफ बेहोश होकर गिर गया। परिजन उधर दौड़े आनन फानन में आसिफ को मोरना अस्पताल ले जाया गया। जहाँ चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।

बालक आसिफ की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है। पिता इस्तिकार सहित मां गुलिस्तां व बड़े भाई मौ.अरसलान,मौ.अयान का रोरोकर बुरा हाल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here