
एसपी देहात आदित्य बंसल ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि तितावी पुलिस ने लुटेरी दुल्हन सहित उसके गैंग के करीब 7 लोगो को गिरफ्तार किया हैं
मुजफ्फरनगर ,(Shah Times)। ज़िला मुजफ्फरनगर के थाना तितावी पुलिस ने लुटेरी दुल्हन गैंग का खुलासा करते हुए इस गैंग के करीब सात लोगों को गिरफ्तार किया है लुटेरी दुल्हन अपने गैंग के सहयोग से अविवाहित लोगों व अन्य लोगों को अपने विश्वास में लेकर एक रात की दुल्हन बनाकर वहां से सोने चांदी के जेवर नगदी व अन्य सामान लेकर रफू चक्कर हो जाती थी पुलिस ने इस लुटेरी दुल्हन के कब्जे से चोरी किए गए सोने चांदी के जेवर चार आधार कार्ड दो मोबाइल वह नगदी भी बरामद कर ली है ।
शनिवार की दोपहर पुलिस लाइन के सभागार कक्ष में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान एसपी देहात आदित्य बंसल ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि तितावी पुलिस ने लुटेरी दुल्हन सहित उसके गैंग के करीब 7 लोगो को गिरफ्तार किया हैं गिरफ्तार किए गैंग में निक्की पुत्री कुलदीप निवासी हाथी खाना किच्छा जनपद उधमसिंह नगर उत्तराखंड, आशा पत्नी कुलदीप, ओमवती पत्नी नेत्रपाल, कृष्णा उर्फ भूरे पुत्र नन्हे निवासी सेरो वाली डांडिया थाना बहड़ी जनपद बरेली। नन्हे पुत्र नत्थू , इरशाद पुत्र इंतजार निवासी सैरो वाली डांडिया थाना बहड़ी व कविता उर्फ सविता पुत्री जुम्मा निवासी ग्राम बूढ़ीना थाना तितावी है ।
एसपी ग्रामीण ने बताया कि ये महिला एक रात के लिए दुल्हन बनाकर अपने साथियों के सहयोग से घर का सारा सामान समेट कर फरार हो जाती थी लुटेरी दुल्हन व उसका गैंग लोगों को विश्वास में लेकर पहले अविवाहित लोगों से शादी का ड्रामा करते और पहली रात को ही योजना के अनुसार यह दुल्हन व उसका गैंग दूल्हे का घर में रखा जेवर नगदी जरूरी कागजात समेट कर फरार हो जाते थे ।
एसपी देहात में जानकारी दी की पुलिस ने इस दौरान इनके कब्जे से सोने चांदी के जेवर 7 आधार कार्ड मोबाइल बरामद किए हैं लुटेरी दुल्हन ने अपने गैंग के सहयोग से 1 मार्च 2024 को बादल पुत्र कविंद्र निवासी ग्राम खेड़ी दूदाधारी थाना तितावी के साथ निक्की पुत्री कुलदीप ने साजिश के साथ शादी रचाई और 3 मार्च की रात्रि को लुटेरी दुल्हन निक्की अपने भाई कृष्णा के साथ समान समेट कर फरार हो गई थी पीड़ित की ओर से दी गई तहरीर पर पुलिस ने धारा 380, 406, 420 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया था और अब सभी को जेल भेजा जा रहा है।