
रिसोर्ट की तरह सजे थाने में अमले के साथ दो घंटे डटे आईजी रात दस बजे पहुंचे आईजी ने इंस्पेक्टर को दिए खास निर्देश
मेरठ/ किठौर ,शाहिद अली (Shah Times)शनिवार को आईजी ने किठौर थाने का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मुख्य कार्यालय का रख-रखाव, मालखाना, हवालात, साईबर सेल, महिला हेल्प डेस्क, मेस, बैरिक और निर्माणाधीन बिल्डिंग की व्यवस्था परखी। आईजी ने इंस्पेक्टर को रजिस्टरों के दुरुस्तीकरण, लंबित विवेचनाओं के शीघ्र निष्पादन और अपराधियों पर कमरतोड़ कार्रवाई के निर्देश दिए।आईजी नचिकेता झा शनिवार रात करीब दस बजे निरीक्षण करने अमले के साथ किठौर थाना पहुंचे।
यहां पूर्व नियोजित ढंग से रिसोर्ट की तरह जगमगाते थाने में पुलिसकर्मियों ने उन्हें सलामी दी। जिसके बाद आईजी को प्रभारी निरीक्षक कार्यालय में ले जाया गया। कुछ देर यहां बैठने के बाद आईजी ने थाने के मुख्य कार्यालय में रजिस्टर्स समेत अन्य दस्तावेजों, कंप्यूटर सिस्टम का रख-रखाव, मालखाने में शस्त्रों के रिकार्ड, रख-रखाव की स्थिति, हवालात, साईबर सेल, महिला हेल्प डेस्क, मेस, सिपाहियों के बैरिकों की व्यवस्था देखी। आईजी ने महिला हेल्प डेस्क पर उपस्थित महिला सिपाही से कुछ प्रश्न भी किए, सरकारी असलाह चेक किए।
तत्पश्चात थाने में निर्माणाधीन बिल्डिंग का जायजा लिया। बाद में आईजी ने कुछ रजिस्टर्स देखते हुए इंस्पेक्टर सुनील कुमार सिंह को लंबित विवेचनाओं के शीघ्र निष्पादन, अपराध व अपराधियों पर अंकुश लगाने, पेशेवर अपराधियों, गैंगस्टर्स, हिस्ट्रीशीटर्स के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान थाना पुलिस में हड़कंप मचा रहा। हालांकि दोपहर 2 बजे से थाने में डेरा डाले एसपी देहात कमलेश बहादुर और सीओ अभिषेक पटेल ने काफी कुछ मेन्टेन कराए रखा। इस दौरान एसएसपी रोहित सिंह साजवाण भी मौजूद रहे।