फैशन टीवी की एक्सक्लूसिव फ्रेंचाइजी दिलाने के लिए कम्पनी वालों ने 20 लाख से अधिक रुपए की धोखाधड़ी लखनऊ के मनोज अग्रवाल और उनके दो साझेदारों के साथ की है।
लखनऊ,(Shah Times)। फैशन टीवी की लखनऊ में फ्रैंचाइज़ी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करने का मुकदमा गोमतीनगर थाने में दर्ज कराया गया है। पुलिस ने मामले की जांच भी शुरू कर दी है और मुंबई पुलिस से संपर्क साधा गया है। लखनऊ पुलिस की एक टीम एक दो दिन में मुंबई तहकीकात करने जायेगी।आरोप है कि एक्सक्लूसिव फ्रेंचाइजी दिलाने के लिए कम्पनी वालों ने 20 लाख से अधिक रुपए की धोखाधड़ी लखनऊ के मनोज अग्रवाल और उनके दो साझेदारों के साथ की है।
एक्सक्लूसिव फ्रैंचाइज़ी रखने के नाम पर शिकायत करता मनोज अग्रवाल और उनके व्यापारी साझेदार से लगभग 20 लाख से अधिक धोखाधड़ी करने के मामले में गोमती नगर थाने पर मामला दर्ज किया गया। एफआईआर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के आदेश दिनांक 04.05.2024 धारा 156 (3), 406, 420, 120 बी के अंतरगत, फाइल हुई है। शिकायत कर्ता मनोज अग्रवाल ने बताया एग्रीमेंट के तहत एफटीवी अगर लखनऊ में किसी भी प्रकार का अपना व्यवसाय जैसे स्पा या सैलून आदि भी खोलेगा तो सिर्फ शिकायतकर्ता के साथ मिलकर व्यापार करेगा।
शिकायतकर्ता मनोज अग्रवाल ने फैशन टीवी के एमडी काशिफ खान, दुष्यंत सिंह, प्रियाश जैन हार्दिक गौर के खिलाफ लखनऊ पुलिस ने एफआईआर दर्ज कराई है। शिकायतकर्ता के पास फ्रेंचाइजी देने के नाम पर लेनदेन का पूरा रिकॉर्ड मौजूद हैं, लेकिन जो एग्रीमेंट शेयर हुआ वह भी शेयर के विपरीत था और एक हफ्ते के अंदर शिकायतकर्ता को पता चला कि किसी और को एफटीवी वालों ने एक सैलून गोमती नगर में दे दिया है। इससे दुखी होकर और पहले के एग्रीमेंट के विपरीत कार्य करने पर इन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट लिखाने के साथ ही मनोज अग्रवाल ने तत्काल कार्रवाई करने की गुहार लगाई है।