
चारधाम यात्रा में आये 19 सदस्यीय यात्री दल का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन मिला फर्जीयात्रियों ने गूगल के माध्यम से ट्रेवल कंपनी से संपर्क कर कराया था केदारनाथ धाम का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशनपुलिस ने यात्रियों को नहीं होने दिया निराश, प्रशासन के सहयोग से यात्रियों की आगे की यात्रा हेतु की गई व्यवस्थाएं
देहरादून, मयूर गुप्ता।(शाह टाइम्स) ऋषिकेश में बनाये गये अस्थाई चैकिंग सेन्टर में चारधाम यात्रा में आने वाले यात्रियों के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन चैक करने के दौरान हैदराबाद, पश्चिम बंगाल, कोलकाता, दिल्ली, कर्नाटका व अन्य राज्यो से आये यात्रियों के 19 सदस्यीय दल के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फर्जी पाये गयेl
क्षेत्राधिकार ऋषिकेश संदीप नेगी ने बताया कि तीर्थ यात्रियों से जब इस संबंध में जानकारी की गई तो उन्होंने बताया कि उनके द्वारा गूगल के माध्यम से ऑनलाइन ट्रिप बाबा टूर कम्पनी के जरिये केदारनाथ धाम के दर्शन हेतु 19 लोगो का टूर बुक कराया, जिसकी एवज में उनके द्वारा 01 लाख 70 हजार रू0 का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से कम्पनी को किया गया था।
क्षेत्राधिकार संदीप नेगी ने बताया कि कम्पनी के अलग-अलग प्रतिनिधियों तरूण वशिंका, श्रुति व अन्य के द्वारा उनसे सम्पर्क कर धाम के दर्शन हेतु रजिस्ट्रेशन की दिनांक 23 की बतायी गई तथा उससे सम्बन्धित पी0डी0एफ0 उन्हें व्हाटश्एप के माध्यम से उपलब्ध करायी गयी, परन्तु ऋषिकेश पहुंचने पर उन्हें उक्त ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के फर्जी होने की जानकारी मिलीlसंदीप नेगी ने बताया कि इस सम्बंध में दल के सदस्य सिन्चन भट्टाचार्य द्वारा दी गई तहरीर केआधार पर ट्रिप बाबा टूर कम्पनी, गाजियाबाद के विरूद्व धारा 420, 468, 120 बी भादवि के तहत अभियोग पंजीकृत किया।