
T20 World Cup 2024 USA vs PAK Shah Times
T20 World Cup 2024 USA vs PAK: ये भी पढ़े: भारत से कब भिड़ेगा अमेरिका
Written By Nasir Rana
नई दिल्ली,(Shah Times)। ICC T20 वर्ल्डकप 2024 के 11वें मुकाबले में अब तक सबसे बड़ा उलटफेर हो गया।अमेरिका (USA) और पाकिस्तान के बीच डलास के ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम में इसमें अमेरिका ने पाकिस्तान को सुपर ओवर में हराकर बड़ा उलटफेर कर दिया टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाए. स्कोर का पीछा करते हुए अमेरिका की टीम भी 20 ओवर में तीन विकेट खोकर 159 रन बना सकी इसके बाद सुपर ओवर खेला गया।
पाकिस्तान की औरतें सुपर ओवर फेंकने आए मोहम्मद आमिर ने घटिया गेंदबाजी करते हुए 18 रन लुटा दिए। जब अमेरिका की बल्लेबाजी आई और एक ओवर में 19 रन का टारगेट मिला तो ऐसा लग रहा था कि पाकिस्तान आसानी से मैच को जीत जाएगा मगर ऐसा नहीं हुआ। पाकिस्तान को जीत के लिए अंतिम गेंद पर 7 रन चाहिए थे और मैच बराबरी के लिए फिर से 6 रन की जरूरत थी लेकिन अंग्रेजी गेंदबाज ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए मात्र 13 ही रन दिए और वर्ल्ड कप में बड़ा उलटफेर कर पाकिस्तान जैसी बड़ी टीम को धूल चटा दी।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाए स्कोर का पीछा करते हुए अमेरिका की टीम भी 20 ओवर में तीन विकेट खोकर 159 रन बना सकी. इसके बाद सुपर ओवर खेला गया।
पाकिस्तान की शुरुआती पारी लड़खड़ाई
पाकिस्तान के साथ खेले गए मुकाबले में अमेरिका के बाएं हाथ के स्पिनर नोस्तुश केंजीगे ने 30 रन देकर तीन विकेट चटकाए, जिससे पाकिस्तान की टीम सात विकेट पर 159 रन ही बना सकी. लिहाजा अमेरिका का पहले गेंदबाजी करने का फैसला सही साबित हुआ। मैच के दूसरे ओवर में ही सौरभ नेत्रवलकर की गेंद पर स्टीवन टेलर ने मोहम्मद रिजवान को कैच कर आउट पवेलियन भेज दिया. इसके बाद फखर जमां ने आक्रामक बल्लेबाजी करने की कोशिश की, लेकिन वह पांचवें ओवर में अली खान की गेंद पर टेलर को आसान कैच दे बैठे। पाकिस्तान ने 26 रन पर तीन विकेट गंवा दिए। मोहम्मद रिजवान 9, उस्मान खान 3 और फखर जमां 11 रन बनाकर आउट हो गए थे।
भारत से 12 जून को भिड़ेगा अमेरिका
बता दें कि अमेरिका भारत के खिलाफ मुकाबले से पहले 2 मैचों में 2 जीत के साथ ग्रुप ए में टॉप पर पहुंच गया है. अमेरिका ने अपने पहले मैच में कनाडा को 7 विकेट से हराया था। पाकिस्तान का अगला मैच 9 जून को भारत से है. जबकि अमेरिका का मुकाबला 12 जून को भारत से होगा।