
जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी के आदेशानुसार योग सप्ताह का शुभारंभ रामलीला ग्राउंड पटेल नगर नई मंडी मुजफ्फरनगर में किया गया।
Muzaffarnagar,(Shah Times) । जनपद मुजफ्फरनगर के जिलाधिकारी अरविंद मलाप्पा बंगारी के आदेशानुसार क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉक्टर इसमपाल के दिशा निर्देशन में तथा योग नोडल अधिकारी डॉक्टर रिम्पल चौधरी के मार्गदर्शन में आज दिनांक 15 जून 2024 को रामलीला ग्राउंड पटेल नगर नई मंडी में योग सप्ताह का शुभारंभ किया गया।

जिसका शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ वीरपाल सिंह निर्वाल एवं मुख्य विकास अधिकारी संदीप भांगिया द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर व भगवान श्री धन्वंतरि जी की पूजा अर्चना कर किया गया। इस कार्यक्रम में जिला होम्योपैथिक अधिकारी डॉक्टर ऋतु श्रीवास्तव तथा आयुष विभाग के समस्त चिकित्सा अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

इस कार्यक्रम में योग प्रशिक्षक सुमित सिरधना ,अनुज कुमार त्यागी, विजय कुमार ,पूनम वर्मा व सभी योग प्रशिक्षकों द्वारा अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया गया । इस शिविर में योग लाभार्थियों की संख्या लगभग 250 रही ।माननीय जिला पंचायत अध्यक्ष के द्वारा योग के महत्व पर प्रकाश डाला गया तथा योग दिवस के पश्चात भी योग को अपने जीवन में नियमित रूप से सम्मिलित करने हेतु जनमानस को प्रेरित किया।