जैकलीन फर्नांडिस और सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े मामले को लेकर ED ने जैकलीन को दिया न्यौता

15 जोड़ी कान के कुंडल, 5 बिरकीन बैग, YSL के बैग, महंगे जूते, सुपर लग्जरी ब्रांड के ब्रेसलेट, चूड़ियां और रोलेक्स जैसी महंगी घड़ियां शामिल हैं।

~Tanu

नई दिल्ली, (शाह टाइम्स)। ईडी ने सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस को एक बार फिर से समन भेजा है। इस मामले में केंद्रीय जांच एजेंसी नये दौर की पूछताछ जैकलीन फर्नांडिस से करना चाहती है और इसको देखते हुए उन्हें बुधवार यानी कि 10 जुलाई, 2024 को बुलाया गया हैं। 

दरअसल ईडी मनी लॉन्ड्रिंग के इस केस में सुकेश चंद्रशेखर और जैकलीन फर्नांडिस के खिलाफ चार्जशीट फाइल बन चुकी है। चार्जशीट के अनुसार, चंद्रशेखर ने खुलासा किया कि है की उसने जैकलीन के साथ दोस्ती हो जाने के बाद उन्हें करोड़ों रुपये के महंगे गिफ्ट दिए थे।


गिफ्ट में क्या-क्या दिया था?

आपको बता दें कि केंद्रीय जांच एजेंसी ने दावा किया है कि जैकलीन फर्नांडिस को मिले महंगे गिफ्ट में गुच्ची बैग, जेवरात, महंगे कपड़े, 15 जोड़ी कान के कुंडल, 5 बिरकीन बैग, YSL के बैग, महंगे जूते, सुपर लग्जरी ब्रांड के ब्रेसलेट, चूड़ियां और रोलेक्स जैसी महंगी घड़ियां दिया गया हैं।

लेकिन इस पर ED का आरोप है कि जैकलीन फर्नांडिस सब पता होने के बाद भी सुकेश चंद्रशेखर से कीमती सामान, आभूषण और महंगे तोहफे लेती थीं। लेकिन जैकलीन ने कई बार कहा हैं कि उनका इससे कोई लेना देना नहीं है।

अब इस मामले में जैकलीन से ED पहले भी पूछताछ कर चुकी है और वो जमानत पर बाहर हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here