
मुजफ्फरनगर से मुख्य आरक्षी हेमन्त भाटी, आरक्षी अमित कुमार द्वारा आर्म-रेसलिंग में प्रतिभाग किया गया। प्रतियोगिता में मुख्य आरक्षी हेमन्त भाटी द्वारा 85 किग्रा भारवर्ग में प्रथम स्थान तथा आरक्षी अमित कुमार द्वारा 75 किग्रा भारवर्ग में प्रथम स्थान हासिल कर स्वर्ण पदक अर्जित किया ।
मुजफ्फरनगर,( Shah Times) । उत्तर प्रदेश पुलिस वार्षिक खेल प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मुजफ्फरनगर पुलिसकर्मियों को एसएसपी अभिषेक सिंह ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
जनपद सहारनपुर में आयोजित 27 वीं अन्तर्जनपदीय पुलिस कुश्ती, आर्म-रेसलिंग, बॉडी-बिल्डिग, बॉक्सिंग कल्स्टर प्रतियोगिता-2024 में जनपद मुजफ्फरनगर से मुख्य आरक्षी हेमन्त भाटी, आरक्षी अमित कुमार द्वारा आर्म-रेसलिंग में प्रतिभाग किया गया। प्रतियोगिता में मुख्य आरक्षी हेमन्त भाटी द्वारा 85 किग्रा भारवर्ग में प्रथम स्थान तथा आरक्षी अमित कुमार द्वारा 75 किग्रा भारवर्ग में प्रथम स्थान हासिल कर स्वर्ण पदक अर्जित किया गया।
जनपद गाजियाबाद में आयोजित मेरठ जोन अन्तर्जनपदीय पुलिस पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता-2024 में जनपद के आरक्षी राहुल कुमार, आरक्षी रोहित कुमार, आरक्षी अनुज कुमार तथा आरक्षी सन्नी सौरोत द्वारा पावर लिफ्टिंग में प्रतिभाग किया गया। प्रतियोगिता में आरक्षी राहुल कुमार द्वारा 93 किलो भारवर्ग में प्रथम स्थान, आरक्षी रोहित कुमार द्वारा 105 किलो भार वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक अर्जित किया गया। आरक्षी अनुज कुमार द्वारा 83 किलो भारवर्ग में द्वितीय स्थान, आरक्षी सन्नी सौरोत द्वारा द्वितीय स्थान प्राप्त कर रजत पदक अर्जित किया गया।
इसके साथ ही जनपद बरेली में आयोजित उत्तर प्रदेश पुलिस वार्षिक पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता-2024 में जनपद के आरक्षी राहुल कुमार द्वारा पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया गया। 93 किलो भारवर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक अर्जित किया गया।
एसएसपी अभिषेक सिंह द्वारा पुलिस कार्यालय पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले पुलिसकर्मियों को सम्मानित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी। एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत व एसपी देहात आदित्य बंसल भी मौके पर मौजूद रहे।
Uttar Pradesh News,