युवराज भैंसा होगा किसान महोत्सव में आकर्षण का केन्द्र, मुर्रा नस्ल का यह भैंसा विश्वप्रसिद्ध है
उदयपुर । राजस्थान (Rajasthan) के उदयपुर (Udaipur) में सोमवार से आयोजित संभाग स्तरीय दो दिवसीय किसान महोत्सव में युवराज भैंसा सबके आकर्षण का केन्द्र होगा।
उदयपुर में बलीचा स्थित कृषि उपज मंडी सबयार्ड में आयोजित किसान महोत्सव (Kisan Mahotsav) के दौरान हरियाणा के किसान कर्मवीर के भैंसे ..युवराज.. को भी प्रदर्शित किया जाएगा। इसकी कीमत लगभग नौ करोड़ रुपए बताई जाती है। मुर्रा नस्ल का यह भैंसा विश्वप्रसिद्ध है और किसानों को पशुपालन के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए इसे यहां लाया जाएगा।
दैनिक शाह टाइम्स के ई-पेपर पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें
जिला कलक्टर ताराचंद मीणा (District Collector Tarachand Meena) ने बताया कि किसान महोत्सव के आयोजन की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 26 जून को प्रथम दिन सुबह 11 बजे कृषि उपज मण्डी सब यार्ड बलीचा का लोकार्पण करेंगे। इसके पश्चात् अतिथियों द्वारा बलीचा के प्रशासनिक भवन में पौधारोपण, कृषि प्रदर्शनी का शुभारंभ, अवलोकन एवं स्मार्ट फार्मिंग का अवलोकन किया जाएगा।