
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश
69 हजार भर्ती प्रकरण पर उन्होंने कहा कि इन बच्चों ने बहुत संघर्ष किया है। ये जहां भी गए इनके साथ हर जगह अन्याय हुआ है।
Gopi Saini
शाह टाइम्स। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आज एक निजी कार्यक्रम में आजमगढ़ पहुंचे। इस दौरान उन्होंने लालगंज में त्रिवेणी ट्रॉमा सेंटर एंड मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल का उद्घाटन किया। इस अवसर पर अखिलेश यादव ने कहा कि इस क्षेत्र में इस तरह का आधुनिक अस्पताल खुलने से मरीजों को काफी सुविधा मिलेगी। शिक्षा और स्वास्थ्य पर राज्य की योगी सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि शिक्षा स्वास्थ्य सरकार की प्राथमिकता होनी चाहिए,परंतु सरकार ने इस तरफ कोई ध्यान नहीं दिया।
69 हजार भर्ती प्रकरण पर उन्होंने कहा कि इन बच्चों ने बहुत संघर्ष किया है। ये जहां भी गए इनके साथ हर जगह अन्याय हुआ है।सरकार ने इन्हें बहुत अपमानित किया है। माननीय हाईकोर्ट ने अब उनके साथ न्याय किया है। उम्मीद है सरकार उनके साथ अन्याय नहीं करेगी। नए सिरे से बनने वाली सूची न्यायपूर्ण और पारदर्शी तरीके से बननी चाहिए। हम भी नई सूची पर पूरी निगाह रखेंगे।
अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार ने स्वास्थ्य सेवाओं को बदहाल बना दिया है। उनकी सरकार ने पूर्वांचल में आजमगढ़,चंदौली और जौनपुर को मेडिकल कॉलेज दिया था,पर इन मेडिकल कॉलेजों न दवा है ,न डॉक्टर हैं और न ही टेक्निकल स्टाफ है। ये मेडिकल कॉलेज अब खंडहर दिखाई पड़ते हैं। गरीबों को इलाज नहीं मिलता।
उन्होंने कहा कि हमारी सरकार आयेगी तो लखनऊ से ज्यादा आजमगढ़ का विकास होगा। पूर्वांचल एक्सप्रेस वे को अगर 25 किलोमीटर और जोड़ दिया जाए तो दिल्ली तक अच्छी रोड मिलेगी और व्यापारियों को फायदा मिलेगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार पीडीए से घबराई हुई है। पूर्वांचल की जनता हमे आशीर्वाद जरूर देगी।
वहीं कोलकाता की घटना पर उन्होंने कहा कि ममता सरकार इस पर एक्शन ले रही,इस मामले में राजनीति नहीं होनी चाहिए।







