
सुप्रीम कोर्ट ने मामले में CBI से स्टेटस रिपोर्ट तलब की है और कहा है कि हम पूरे केस की खुद निगरानी करेंगे।
नई दिल्ली: शाह टाइम्स। कोलकाता कांड में आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई है। आज चीफ जस्टिस (CJI) डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस जेबी पारदीवाला और जस्टिस मनोज मिश्रा की बेंच मामले की सुनवाई की है। मामले में अब शीर्ष अदालत ने स्वत: संज्ञान लिया है। इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने मामले में CBI से स्टेटस रिपोर्ट तलब की है और कहा है कि हम पूरे केस की खुद निगरानी करेंगे।
आज सुनवाई करते हुए CJI ने कहा कि, ये सिर्फ कोलकाता का नहीं, पूरे देश के डॉक्टर्स की सुरक्षा का मामला है, इसलिए हमने स्वत: संज्ञान लिया है। खासतौर पर महिला डॉक्टरों की सुरक्षा और उनके वर्किंग ऑवर का गंभीर मसला है। नर्सिंग स्टाफ, इस पर एक राष्ट्रीय सहमति बननी चाहिए कि महिलाओं की सुरक्षा हो, उन्हें संविधान में समानता मिली है। यह सिर्फ इसलिए नहीं कि रेप का मसला है। यह बहुत ही चिंताजनक विषय है और पीड़िता का नाम पूरी मीडिया में आ गया है। पीड़िता की तस्वीरें दिखा दी गई, यह चिंताजनक है। हमारा फैसला है कि रेप पीड़िता का नाम तक नहीं सार्वजनिक किया जाना है और यहां तो तस्वीरें तक दिखा दी गईं हैं। वहीं आज सुनवाई करते हुए CJI ने कहा कि हम CBI से स्टेटस रिपोर्ट तलब करते हैं और इस बाबत एक नेशनल टास्क फोर्स बनाई जाए, जो देशभर के चिकित्सकों की सुरक्षा पर अपने सुझाव दे। हम पूरे मामले पर निगरानी करेंगे।
जानकारी दें कि दिल्ली मेडिकल एसोसिएशन ने बीते सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर स्वत: संज्ञान मामले में उसे भी पक्षकार बनाए जाने का अनुरोध किया था। तब एसोसिएशन ने अस्पतालों और सार्वजनिक स्वास्थ्य केंद्रों में किसी भी तरह की हिंसा के खिलाफ डॉक्टरों और चिकित्सा सेवा कर्मियों की सुरक्षा के लिए एक मॉड्यूल/योजना तैयार करने के लिए सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश की अध्यक्षता में एक समिति गठित करने का भी अनुरोध किया था। कलकत्ता हाई कोर्ट ने हाल ही में मामले की जांच कोलकाता पुलिस से केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) को स्थानांतरित कर दी थी।जानकारी दें कि कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में बीते नौ अगस्त को ड्यूटी के दौरान स्नातकोत्तर प्रशिक्षु डॉक्टर के साथ कथित तौर पर दुष्कर्म किया गया और उसकी हत्या कर दी गई थी। इस सरकारी अस्पताल के सेमिनार हॉल में 32 वर्षीय डॉक्टर का अर्द्ध निर्वस्त्र शव मिला था। तब से कोलकाता में इस वारदात के बाद देशभर में व्यापक स्तर पर जबरदस्त विरोध-प्रदर्शन हो रहे हैं।