इजरायल ने सोमवार को कहा कि उसने एक सटीक हवाई हमले में हिजबुल्लाह हेडक्वार्टर के कमांडर सुहैल हुसैन हुसैनी को ढेर कर दिया है। यह हमला इजरायली लड़ाकू विमानों ने बेरूत के पास किया। इजरायली सेना ने कहा कि सुहैल हुसैन हुसैनी का हिजबुल्लाह के सैन्य अभियानों में बड़ा रोल था। वह ईरान और हिजबुल्लाह के बीच हथियारों की आवाजाही सहित कई अहम प्रोजेक्ट के संचालन और बजट को मैनेज करते थे।
नई दिल्ली (Shah Times): इजरायल और हिजबुल्ला के बीच जंग जारी है। ऐसे में एक वार कर रहा है तो दुसरा पलटवार कर रहा है। हिजबुल्लाह ने इजरायल के तीसरे सबसे बड़े शहर हाइफा पर सोमवार को ताबड़तोड़ रॉकेट बरसा दिए।
हवाई हमले में बड़ा कमांडर ढेर
इजरायल ने सोमवार को कहा कि उसने एक सटीक हवाई हमले में हिजबुल्लाह हेडक्वार्टर के कमांडर सुहैल हुसैन हुसैनी को ढेर कर दिया है। यह हमला इजरायली लड़ाकू विमानों ने बेरूत के पास किया। इजरायली सेना ने कहा कि सुहैल हुसैन हुसैनी का हिजबुल्लाह के सैन्य अभियानों में बड़ा रोल था। वह ईरान और हिजबुल्लाह के बीच हथियारों की आवाजाही सहित कई अहम प्रोजेक्ट के संचालन और बजट को मैनेज करते थे।
एक इजरायली सैनिक की मौत
गाजा में हमास के खिलाड़ लड़ाई में एक इजरायली सैनिक के मारे जाने, जबकि एक अन्य सैनिक के गंभीर रूप से घायल हो गए। इजरायली सेना ने बयान जारी करते हुए बताया कि उत्तरी गाजा पट्टी में लड़ाई के दौरान एक सैनिक शहीद हो गया। हमास के पिछले साल 7 अक्टूबर को शुरू किए गए हमले के बाद से शुरू हुई जमीनी जंग में इजरायल के 350 सैनिकों की मौत हो चुकी है।
निशाने में इंटेलिजेंस यूनिट 8200
हिजबुल्लाह ने रॉकेट से तेल अवीव के पास इजराइली सेना के ग्लिलोट बेस को निशाना बनाने का दावा किया है। यह बेस इजराइली सेना की सिग्नल इंटेलिजेंस यूनिट 8200 का मुख्यालय है और मोसाद मुख्यालय के बगल में ही स्थित है। इजराइली सेना ने कहा कि हिजबुल्ला ने सोमवार को लेबनान से इजरायल पर लगभग 190 रॉकेट दागे, जिनमें से ज्यादातर ने देश के उत्तरी हिस्से को निशाना बनाया था।
इजरायल में बार-बार सायरन की आवाज से सहमे लोग
टाइम्स ऑफ इजरायल की रिपोर्ट के मुताबिक, यहां मध्य इजरायल में सोमवार को तीन बार सायरन की आवाज सुनी गई। पहली बार सोमवार सुबह गाजा से रॉकेट दागे जाने के बाद, दूसरी बार दोपहर में यमन से एक बैलिस्टिक मिसाइल दागे जाने के बाद और तीसरी बार सोमवार रात लेबनान से रॉकेट दागे जाने के बाद।
हिजबुल्लाह के रॉकेट अटैक पर क्या बोली इजरायली सेना
इजरायल पर हिजबुल्लाह के रॉकेट अटैक पर इजरायली डिफेंस फोर्स यानी आईडीएफ ने भी बयान जारी किया है। IDF का कहना है कि कुछ देर पहले हुए हमले में लेबनान से मध्य इजरायल पर पांच लंबी दूरी की रॉकेट्स दागी गईं। इजरायली सेना के अनुसार, कुछ रॉकेट को एयर डिफेंस सिस्टम ने बीच आसमान में मार गिराया, और बाकी खुले इलाके में जा गिरे। आईडीएफ का कहना है कि हमले के बाद नागरिकों के लिए दिशानिर्देशों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
हिजबुल्लाह के रॉकेट्स ने हाइफा में मचाई तबाही
इजरायली सेना ने कहा कि लेबनान की तरफ से हाइफा पर पांच रॉकेट, जबकि तिबरियास पर 15 रॉकेट दागे गए। इनमें से कुछ को इंटरसेप्ट कर लिया गया। हाइफ में पुलिस ने बताया कि इन रॉकेट हमलों से कई इमारतों और संपत्तियों को नुकसान पहुंचा है। इस हमले में कई लोगों के मामूली रूप से घायल होने की खबर है, जिन्हें पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
X पर की पोस्ट
आईएडीफ ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि सेना ने आतंकवादी संगठन हिजबुल्ला के मुख्यालय के प्रमुख सोहिल हुसैन हुसैनी को मार डाला। इसमें आगे कहा गया कि कल, इंटेलिजेंस डिवीजन के सटीक निर्देश के तहत इस्राइली वायु सेना के लड़ाकू विमानों ने बेरूत क्षेत्र को निशाना बनाया और हिजबुल्ला आतंकवादी संगठन के मुख्यालय के प्रमुख को मार डाला।