अगर आप भी नए साल पर बर्फबारी देखने का प्लान बना रहे है तो आप इन जगहों पर अवश्य जाएं?

अगर आप भी नए साल पर बर्फबारी देखने का प्लान बना रहे है तो आप इन जगहों पर अवश्य जाएं?
सर्दियों के मौसम में हर किसी की स्नोफॉल देखने की चाहत होती है। मगर कुछ लोग लंबे सफर की वजह से अपनी यह चाह पूरी नहीं कर पाते, लेकिन आज हम आपको हमारे आसपास ही कुछ ऐसे ही हिल स्टेशन के बारे में बताने वाले हैं जहां पर आप बर्फबारी का पूरा लुत्फ़ उठा सकते हैं। तो आईए जानते हैं कौन सी है यह जगह?

मुजफ्फरनगर (Shah Times): सर्दियों के मौसम में हर किसी की स्नोफॉल देखने की चाहत होती है। मगर कुछ लोग लंबे सफर की वजह से अपनी यह चाह पूरी नहीं कर पाते, लेकिन आज हम आपको हमारे आसपास ही कुछ ऐसे ही हिल स्टेशन के बारे में बताने वाले हैं जहां पर आप बर्फबारी का पूरा लुत्फ़ उठा सकते हैं। तो आईए जानते हैं कौन सी है यह जगह?

नए साल पर बहुत से लोग बाहर घूमने का प्लान बनाते हैं। इन दिनों पर ज्यादातर लोग बर्फ वाली जगहों पर घूमना पसंद करते हैं। कहते हैं व्यक्ति को जिंदगी में एक ना एक बार बर्फबारी का मजा जरूर लेना चाहिए। ऐसे में अगर आप भी नए साल पर बर्फ देखना चाहते हैं तो दिल्ली के आस-पास के इन 5 हिल स्टेशन की सैर पर निकल सकते हैं। यहां आपको प्रकृति की अनूठी छटा देखने को मिलेगी और आप बर्फबारी का आनंद भी ले पाएंगे।

मनाली

दिल्ली से महज 540 किलोमीटर दूर मनालली है। आप इस आने वाले नए साल पर 3 से 4 दिनों के लिए मनाली की ट्रिप पर जा सकते है। मनाली में ना सिर्फ बर्फबारी देखने को मिलेगी बल्कि यहां के वॉटरफॉल्स, खूबसूरत वादियां और प्राकृतिक सौंदर्य दिल में उतर जाते हैं। मनाली में एडवेंचर स्पॉर्ट्स के लिए भी जाया जा सकता है। उसके लिए मनाली बेस्ट जगह है।

मसूरी

दिल्ली से 312 किलोमीटर दूर स्थित मसूरी में भी आप बर्फबारी का मजा ले सकते है। यहां पर आप आराम से 2-3 दिन बिता सकते हैं। मसूरी के पास ही लैंडोर है जहां की शांति और सुकून आपके मन को मोह लेगा। बता दें कि देहरादून से एक-डेढ़ घंटे में मसूरी पहुंचा जा सकता है।

नैनीताल

नैनीताल की दूरी दिल्ली से 329 किलोमीटर की है। नैनीताल में इस साल बर्फबारी हो रही है जो दूर-दूर से टूरिस्ट्स को अपनी तरफ आकर्षित कर रही हैं। नैनीताल में आप मॉल रोड ओर नैनी लेक जा सकते हैं, यहां बहुत से मंदिर भी हैं और पास ही नौकुचियाताल है। नेचर लवर्स के लिए इससे बेहतर कुछ नहीं है।

शिमला

सबसे पॉपुलर टूरिस्ट प्लेसेस में से शिमला एक है। जो दिल्ली से 342 किलोमीटर दूर स्थित है। यहां चंडीगढ़ से होते हुए आराम से पहुंचा जा सकता है। शिमला में मॉल रोड, रिज और टॉय ट्रेन का मजा उठाया जा सकता है। यहां आक, पाइन और देवदार के पेड़ों से लेकर बर्फ से ढके खूबसूरत रास्ते आपका मन मोह लेंगे।

चोपता

उत्तरखंड के कई पहाड़ी इलाकों में पूरा-पूरा साल बर्फबारी होती है। इन्हीं में से एक है चोपता। चोपता दिल्ली से 376 किलोमीटर दूर है। यहां दोस्तों के साथ ट्रेक पर निकला जा सकता है। यह भी घूमने के लिए एक बेहद अच्छी जगह है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here