
उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शामली में एनकाउंटर के दौरान शहीद हुए यूपी एसटीएफ के इंस्पेक्टर सुनील कुमार को भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
Muzaffarnagar ,(Shah Times)। उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शामली में एनकाउंटर के दौरान शहीद हुए यूपी एसटीएफ के इंस्पेक्टर सुनील कुमार को भावभीनी श्रद्धांजलि दी। उन्होंने उनके परिवार के लिए कई बड़ी घोषणाएं कीं, जिनमें 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता, परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी और मेरठ में एक सड़क का नाम शहीद सुनील कुमार के नाम पर रखने की बात शामिल है।
सोमवार रात, एक लाख के इनामी समेत चार बदमाशों की सूचना पर इंस्पेक्टर सुनील कुमार ने अपनी टीम के साथ घेराबंदी की। मुठभेड़ के दौरान उन्हें तीन गोलियां लगीं, लेकिन उन्होंने अदम्य साहस दिखाते हुए जवाबी फायरिंग कर चार खूंखार बदमाशों को ढेर कर दिया। गंभीर रूप से घायल सुनील कुमार को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल ले जाया गया, जहां बुधवार को उन्होंने दम तोड़ दिया।
शौर्य और सेवाएं
इंस्पेक्टर सुनील कुमार ने यूपी पुलिस में 1990 से सेवा दी। वह कई बड़े ऑपरेशनों में शामिल रहे और अपनी बहादुरी के लिए जाने जाते थे।
2008 में दस्यु उमर केवट का एनकाउंटर।
2019 में सवा लाख के इनामी आदेश बालियान का एनकाउंटर।
2023 में अनिल दुजाना और 2024 में सोनू मटका को मार गिराने वाले एनकाउंटर।
2025 में कग्गा गैंग के अरशद और उसके तीन साथियों को ढेर किया।
सम्मान और पुरस्कार
2015: सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह।
2022: उत्कृष्ट सेवा सम्मान चिन्ह।
2024: पुलिस महानिदेशक प्रशंसा चिन्ह (रजत पदक)।
2024: गृह मंत्रालय द्वारा अति उत्कृष्ट सेवा पदक।
मेरठ जिले के मसूरी गांव के निवासी सुनील कुमार का परिवार शालीनता और सेवाभाव के लिए जाना जाता है। उनके परिवार में मां अतरकली देवी, पत्नी मुनेश देवी, बेटी नेहा, और बेटा मंजीत हैं।
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राज्य सरकार शहीद सुनील कुमार के परिवार के साथ खड़ी है और हर संभव सहायता प्रदान करेगी।
Chief Minister Yogi paid tribute to martyr STF Inspector Sunil Kumar