मुजफ्फरनगर नगरपालिका परिषद् की बोर्ड बैठक में सभासदों ने टैक्स बढ़ोतरी के प्रस्ताव का विरोध किया। प्रस्ताव में संशोधन का निर्णय लिया गया, जिसमें आवासीय भवनों पर टैक्स दर यथावत रखने की बात कही गई।
मुजफ्फरनगर नगरपालिका परिषद् की बोर्ड बैठक में टैक्स बढ़ोतरी का विरोध
मुजफ्फरनगर, (Shah Times) । नगरपालिका परिषद् की बोर्ड बैठक में एक बार फिर से सभासदों ने पालिका प्रशासन के प्रस्ताव पर अपना विरोध दर्ज किया। इस प्रस्ताव में शहरी क्षेत्रों में अचल संपत्तियों पर टैक्स बढ़ाने का सुझाव था, जिसे सभासदों ने जनहित के खिलाफ बताया। बैठक में प्रस्ताव के संशोधन की सहमति बनी और इसे फिलहाल टाल दिया गया।
सभासदों ने किया विरोध
सभासद राजीव शर्मा, मनोज वर्मा, अन्नू कुरैशी, योगेश मित्तल, शौकत अंसारी और अन्य ने इस प्रस्ताव पर एकजुट होकर विरोध जताया। उनका कहना था कि पालिका अभी तक सभी संपत्तियों पर टैक्स निर्धारण नहीं कर पाई है, तो टैक्स बढ़ाने की बजाय छूटी हुई संपत्तियों पर टैक्स लागू किया जाए।
संशोधन पर विचार
बैठक में यह प्रस्ताव रखा गया कि पुराने क्षेत्र में आवासीय भवनों पर टैक्स दर यथावत रखते हुए व्यावसायिक भवनों पर 20 प्रतिशत तक की वृद्धि की जाए। इसके साथ ही नए क्षेत्रों में अचल संपत्तियों पर कर निर्धारण की बात भी की गई। सदन ने इस प्रस्ताव को फिलहाल संशोधन के लिए रोक लिया है और आगामी बैठक में इसे फिर से लाने की तैयारी की जा रही है।
विकास कार्यों पर चर्चा
बोर्ड मीटिंग में कुल 77 प्रस्तावों पर चर्चा की गई, जिसमें 76 प्रस्तावों को सहमति से पारित किया गया। इनमें से 78 करोड़ रुपये के विकास कार्यों को मंजूरी दी गई। सड़क और नाली निर्माण, शहरी विकास सहित अन्य योजनाओं पर 29 करोड़ 75 लाख रुपये खर्च होंगे।
अन्य महत्वपूर्ण प्रस्ताव
साथ ही, एक अन्य प्रस्ताव में पालिका के स्वामित्व वाले भवनों और दुकानों के किराए के अनुबंध को 1977 के शासनादेश या 2014 के बोर्ड प्रस्ताव के तहत करने पर चर्चा की गई, लेकिन विवाद की स्थिति में इसे निरस्त करने का निर्णय लिया गया।
बोर्ड मीटिंग में कुल 51 सदस्य रहे उपस्थित
बोर्ड मीटिंग में पालिकाध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप, ईओ डॉ. प्रज्ञा सिंह के अलावा सभासद राजीव शर्मा, मनोज वर्मा, कुसुमलता पाल, सीमा जैन, राखी पंवार, रितु त्यागी, अनीता हसीब राणा, नौशाद खान, नवाब जहां, ममता बालियान, बबीता वर्मा, रजत धीमान, शौकत अंसारी, हकीम इरशाद, शहजाद चीकू, नौशाद पहलवान, अमित पटपटिया, नवनीत गुप्ता, प्रशांत गौतम, मोहित मलिक, शिवम मुन्ना, अर्जुन प्रजापति सहित कुल 51 सदस्य उपस्थित रहे। इस दौरान सभासद पारूल मित्तल, देवेश कौशिक, पूजा पाल और मुसीरा देवी बैठक में गैरहाजिर रहे। पालिका अधिकारियों में कर निर्धारण अधिकारी दिनेश यादव, एई जलकल सुनील कुमार, एई निर्माण अखंड प्रताप सिंह, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अतुल कुमार, जेई जलकल जितेन्द्र कुमार, चीफ योगेश कुमार, सेनेट्री इंस्पेक्टर प्लाक्षा मैनवाल, कार्यवाहक टीएस पारूल यादव सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी बैठक में उपस्थित थे।
Muzaffarnagar Municipal Council Board Meeting: Massive opposition to tax hike, proposal amended