
सैमसंग एक नया OLED डिस्प्ले पैनल लाने की योजना बना रहा है, जो 5000 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आएगा। इसमें OCF तकनीक का इस्तेमाल होगा, जिससे बैटरी की खपत कम होगी और आउटडोर विजिबिलिटी बेहतर होगी।
शाह टाइम्स: सैमसंग कई कंपनियों को डिस्प्ले मुहैया कराता है। क्योंकि कंपनी OLED बनाने वाली सबसे बड़ी कंपनी है। ये डिस्प्ले इन दिनों स्मार्टफोन में सबसे ज्यादा देखने को मिल रही है। अब सैमसंग की ओर से डिस्प्ले में नया इनोवेशन किया जा सकता है। नया OLED डिस्प्ले पैनल लाया जा सकता है जो 5,000 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है। इस नए पैनल को कंपनी स्पेन, बार्सिलोना में शोकेस कर सकती है। इस पैनल में यूजर्स को शानदार डिस्प्ले क्वालिटी मिलने वाली है।
सबसे पहली कंपनी है सैमसंग
सैमसंग या किसी भी स्मार्टफोन में आने वाले डिस्प्ले में पोलराइजर नहीं मिलता है। लेकिन अब सैमसंग इस फीचर पर काम कर रहा है। लेकिन सैमसंग नई डिस्प्ले तकनीक में ऑन-सेल फिल्म (OCF) का इस्तेमाल कर रहा है और इसे लागू करने वाली सैमसंग डिस्प्ले सबसे पहली कंपनी है। इसकी मदद से आउटडोर विजिबिलिटी ज्यादा होगी और इससे बैटरी की खपत भी कम होगी। अगर इस डिस्प्ले का इस्तेमाल किया जाए तो यह फोन का तापमान भी कम रखता है और इससे ड्यूरेबिलिटी भी बढ़ती है।
पीक ब्राइटनेस मिलती है सबसे ज्यादा
OCF डिस्प्ले पैनल की बात करें तो इसका इस्तेमाल फिलहाल Samsung Galaxy Z Flip 5 और Samsung Galaxy Z Fold 5 में किया जाता है। लेकिन अब इसका इस्तेमाल बार शेप वाले स्मार्टफोन में भी किया जा रहा है। इसके अलावा यह रोलेबल लैपटॉप का भी हिस्सा बनने वाला है। MWC 2025 में Samsung की ओर से OCF II OLED डिस्प्ले लाया जा सकता है। इस डिस्प्ले की मदद से पीक ब्राइटनेस ज्यादा मिलती है। यह डिस्प्ले 10% विंडो साइज में भी 5000 निट्स ब्राइटनेस क्रिएट करता है। जबकि कुछ चाइनीज डिस्प्ले में 6000 निट्स ब्राइटनेस होती है, लेकिन यह विंडो साइज कुल एरिया के 1% या 5% हिस्से पर ही दिखाई देता है।
देखने को मिलेगी नई तकनीक
सैमसंग का दावा है कि हाई ब्राइटनेस होने के बावजूद यह डिस्प्ले ज्यादा बैटरी की खपत नहीं करने वाला है। आमतौर पर मूवी देखते समय या लगातार हाई ब्राइटनेस पर स्मार्टफोन इस्तेमाल करने पर बैटरी तेजी से कम होती है। लेकिन इसमें ऐसा नहीं देखने को मिलेगा। क्योंकि सैमसंग की ओर से नई तकनीक देखने को मिलेगी। यह पिक्चर क्वालिटी से लेकर हर पहलू में सकारात्मक लगता है। अगर ऐसा होता है तो यह यूजर्स के लिए बिल्कुल नया अनुभव होने वाला है।