
पूर्व मध्य रेलवे (ईसीआर) के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने बताया कि नई दिल्ली-पटना वंदे भारत स्पेशल (02436-02435) 08 मार्च से 20 मार्च तक (सोमवार को छोड़कर) सुबह 08:30 बजे नई दिल्ली से रवाना होगी और उसी दिन 22:30 बजे पटना पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन 09 मार्च से 21 मार्च तक (मंगलवार को छोड़कर) सुबह 05:30 बजे पटना से रवाना होगी और उसी दिन 20:10 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।
हाजीपुर (शाह टाइम्स) रेलवे ने होली के अवसर पर यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए दिल्ली और बिहार के विभिन्न स्टेशनों के बीच एक वंदे भारत समेत 15 स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है।
दिल्ली-पटना सुपरफास्ट
चंद्रा ने बताया कि दिल्ली-पटना सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल (04062-04061) 07 मार्च से 17 मार्च तक रोजाना दिल्ली से 23:55 बजे रवाना होगी और अगले दिन 16:40 बजे पटना पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन 07 मार्च से 18 मार्च तक रोजाना पटना से 17:50 बजे रवाना होगी और अगले दिन रात 10:25 बजे दिल्ली पहुंचेगी।
आनंद विहार-राजगीर सुपरफास्ट
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि आनंद विहार-राजगीर सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल (04070-04069) 07, 11, 14 और 18 मार्च को आनंद विहार से दोपहर 00:20 बजे रवाना होगी और उसी दिन शाम 19:50 बजे राजगीर पहुंचेगी। उन्होंने बताया कि वापसी में यह ट्रेन 07, 11, 14 और 18 मार्च को राजगीर से दोपहर 23:30 बजे रवाना होगी और अगले दिन शाम 19:00 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।
निज प्रतिनिधि पूर्व रेलवे मालदा प्रशासन ने होली के दौरान यात्रियों की होने वाली संभावित भीड़ को नियंत्रित करने के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। इसमें चार जोड़ी होली स्पेशल ट्रेनें मालदा, भागलपुर, जमालपुर और किऊल होकर चलेंगी। जबकि जोड़ी होली स्पेशल ट्रेनें हावड़ा, आसनसोल मंडलों से होकर गुजरेंगी। यह जानकारी सीपीआरओ प्रभारी डिप्टी मोय ने दी है।
उन्होंने बताया कि होली के दौरान यात्रियों की संभावित भीड़ को कम करने के लिए पूर्व रेलवे ने विभिन्न दिशाओं में सात (07) और होली स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। यात्रियों की परेशानी को कम करने और उन्हें परेशानी मुक्त यात्रा सुनिश्चित करने के लिए ये स्पेशल ट्रेनें हावड़ा और आनंद विहार (टी), मालदा टाउन और उधना, कोलकाता और पुरी, मालदा टाउन और आनंद विहार (टी), मालदा टाउन और पुणे तथा मालदा टाउन और दिल्ली के बीच चलेंगी और टिकट बुकिंग जल्द ही शुरू होगी।