
पाकिस्तान की सरकारी एयरलाइन में एक चौंकाने वाली घटना हुई है। PIA की एक फ्लाइट जब लाहौर एयरपोर्ट पर लैंड हुई तो उसका एक पहिया गायब था। हैरानी की बात यह है कि इस बात का पता तब तक किसी को नहीं चला जब तक फ्लाइट बिना पहिये के लैंड नहीं हो गई।
इस्लामाबाद (शाह टाइम्स) पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस यानी PIA पाकिस्तान की सरकारी एयरलाइन है, लेकिन यह खबरों में भी आती है, इससे अपने देश की बदनामी होती है। चाहे वह विदेश में किसी होटल से इसकी एयरहोस्टेस के गायब होने का मामला हो, तस्करी में पकड़े जाने का या अपने विज्ञापन के लिए उपहास का पात्र बनने का। इस बार मामला कुछ और ही अजीब हो गया है। PIA की एक फ्लाइट से एक पहिया गायब हो गया। एयरलाइन की घरेलू फ्लाइट जब लाहौर एयरपोर्ट पर लैंड हुई तो उसका पहिया गायब था।
विमान सुरक्षित हुआ लैंड
इस मामले ने पाकिस्तान की सरकारी एयरलाइन को लेकर सुरक्षा चिंताएं बढ़ा दी हैं। हालांकि, विमान सुरक्षित लैंड हो गया और किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। लाहौर एयरपोर्ट पर उतरने के बाद जब कैप्टन ने विमान का निरीक्षण किया तो पहिया गायब पाया गया। डॉन न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, इस मामले की जांच पीआईए की फ्लाइट सेफ्टी और ब्यूरो ऑफ एयर सेफ्टी जांच टीमें कर रही हैं। जांच रिपोर्ट अभी तक पेश नहीं की गई है।
कहा मिला पहिया
बाद में, पीआईए के प्रवक्ता ने कहा कि लापता पहिया मिल गया है। डॉन न्यूज ने प्रवक्ता के हवाले से बताया कि पीके-306 का लापता पहिया सफलतापूर्वक मिल गया है। पहिया कराची के जिन्ना इंटरनेशनल एयरपोर्ट के सुदूर पार्किंग बे के पास इस्पहानी हैंगर के पास मिला।