
The truth behind the viral dance video falsely linked to Muskan, accused in the Meerut murder case, has been revealed. Investigations confirm the girl in the video is model Palak Saini. Read the full details
मेरठ हत्याकांड के बाद मुस्कान के नाम से वायरल हुए डांस वीडियो की सच्चाई सामने आई। जांच में पता चला कि वीडियो में दिख रही लड़की मुस्कान नहीं, बल्कि मॉडल पलक सैनी हैं। पढ़ें पूरी जानकारी।
सोनीपत (शाह टाइम्स) उत्तर प्रदेश के मेरठ में हुए सौरभ हत्याकांड के बाद सोशल मीडिया पर एक डांस वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दिख रही लड़की को सौरभ की पत्नी और हत्याकांड की आरोपी मुस्कान बताया जा रहा है। हालांकि, जांच में पता चला है कि वीडियो में दिख रही लड़की मुस्कान नहीं, बल्कि मॉडल और वीडियो क्रिएटर पलक सैनी हैं।
क्या है पूरा मामला?
मेरठ में सौरभ हत्याकांड ने पूरे देश को हिला दिया है। सौरभ की हत्या उसकी पत्नी मुस्कान और उसके प्रेमी ने मिलकर की थी। इस मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक डांस वीडियो वायरल हुआ, जिसमें एक लड़की को डांस करते देखा जा सकता है। इस वीडियो को शेयर करने वाले यूजर्स ने दावा किया कि यह लड़की सौरभ की पत्नी मुस्कान है।
यूजर्स के दावे क्या हैं?
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर यूजर्स ने इस वीडियो को शेयर करते हुए मुस्कान को कातिल और बुरे संस्कार वाली बताया। एक यूजर @suhailazad01 ने लिखा, “पहले इसे मुजरा कहते थे, अब इसे कंटेंट कहते हैं। इस कातिल का नाम मुस्कान है। इसने अपने पति को मारकर ड्रम में भर दिया था! इसके संस्कार तो देखो।
दूसरे यूजर ने लिखा, “यह वीडियो मुस्कान रस्तोगी का है, जिसने अपने दूसरे प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति सौरभ राजपूत की हत्या कर दी। वह जेल तो चली गई, लेकिन उसके बगल में जींस पहनकर डांस कर रही लड़की का प्रेमी जरूर सदमे में होगा।”
जांच में क्या सामने आया?
जब सजग की टीम ने वायरल वीडियो की जांच की, तो पता चला कि यह लड़की मुस्कान नहीं, बल्कि पलक सैनी हैं। गूगल लेंस की मदद से वीडियो के की-फ्रेम की जांच की गई, जिसमें पाया गया कि यह वीडियो पलक सैनी के इंस्टाग्राम अकाउंट से लिया गया है। पलक ने यह वीडियो 4 दिन पहले पोस्ट किया था।
कौन है पालक सैनी
पलक सैनी एक मॉडल और वीडियो क्रिएटर हैं, जो सोनीपत की रहने वाली हैं। उन्हें इंस्टाग्राम पर 100K से ज्यादा यूजर्स फॉलो करते हैं। उनके अकाउंट पर इस वीडियो के साथ-साथ कई अन्य वीडियो भी मौजूद हैं।
भ्रामक दावों के साथ किया शेयर
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा डांस वीडियो सौरभ की पत्नी मुस्कान का नहीं है। जांच में पता चला है कि वीडियो में दिख रही लड़की पलक सैनी हैं, जो एक मॉडल और कंटेंट क्रिएटर हैं। इस वीडियो को भ्रामक दावों के साथ शेयर किया जा रहा है।





