
Two groups clashed over leading prayers in a mosque during Eid, leaving eight injured in Simbhaoli. Police investigation underway.
सिंभावली में मस्जिद में नमाज पढ़ाने को लेकर दो पक्षों में हिंसक झड़प हुई, जिसमें आठ लोग घायल हो गए। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पूरी खबर पढ़ें।
~ Sanjay Tyagi
सिंभावली,(Shah Times) । ईद उल फितर के मौके पर शांति बनाए रखने के लिए स्थानीय प्रशासन द्वारा की गई बैठकों के बावजूद हिंसा की घटना सामने आई है। मस्जिद में नमाज पढ़ाने को लेकर हुए विवाद ने दो गांवों में टकराव का रूप ले लिया, जिसमें आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
दो गांवों में हुआ संघर्ष पहली घटना सिंभावली थाना क्षेत्र के खागोई गांव की है, जहां ईद की नमाज को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ और देखते ही देखते मामला मारपीट तक पहुंच गया। इस झड़प में छह से अधिक लोग घायल हो गए। वहीं, दूसरी घटना गांव रतुपुरा में हुई, जहां जोहर की नमाज पढ़ाने को लेकर दो पक्षों के बीच लाठी-डंडों से संघर्ष हुआ। इस हिंसा में बाबर पुत्र इस्लाम, इस्लाम पुत्र इदरीश, असलम पुत्र इस्लाम, अब्दुल पुत्र कादीर, कासिम पुत्र शाहिद, और इकरार पुत्र सादक सहित आठ लोग घायल हो गए।
मस्जिद में इमाम को लेकर उपजा विवाद सूत्रों के अनुसार, रतुपुरा के मोहल्ला ठंडे वाला स्थित मदीना मस्जिद के मुफ्ती दानिश अवकाश पर थे, जिस कारण हाफिज मुशर्रफ नमाज पढ़ा रहे थे। इसी दौरान हाफिज मूसा ने उन्हें हटाने की कोशिश की, जिससे दोनों पक्षों के बीच विवाद बढ़ गया और झड़प शुरू हो गई। इस संघर्ष की वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
पुलिस ने शुरू की जांच घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा। थाना प्रभारी सुमित तोमर ने बताया कि इस मामले में पूर्व की किसी रंजिश का भी संबंध हो सकता है। उन्होंने स्पष्ट किया कि विवाद नमाज पढ़ाने को लेकर नहीं, बल्कि पुरानी रंजिश के कारण हुआ है। फिलहाल पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और दोषियों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
शांति बनाए रखने की अपील प्रशासन और पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें और आपसी सौहार्द बनाए रखें। पुलिस स्थिति पर कड़ी नजर रखे हुए है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।




