यदि आप भी है अपनी रूखी और बेजान त्वचा से परेशान तो आप
भी ट्राई करे यह घरेलू नुस्खा?

आजकल सभी अपनी त्वता सुंदर बनाए रखने के लिए बाजार में बिकने वाले महंगे-महंगे प्रोडक्टस का इस्तेमाल करते है, मगर कभी-कभी ये प्रोडक्टस हमारी स्किन को फायदे की जगह नुकसान पहुचा देते है। ऐसे में आज हम आपको एक ऐसा घरेलू नुस्खा बताने वाले है, जिसका इस्तेमाल करने से हम अपनी त्वचा को बेदाग और मुलायम बना सकते है। आइए जानते है क्या है वो घरेलू नुस्खा।
बेदाग-निखरी हुई ग्लोइंग स्किन पाने के लिए न जाने क्या लगाती-लगाती है। और जो भी नया फेशियल या स्किन केयर ट्रीटमेंट मार्केट में आता है उसे ट्राई करते हैं? लेकिन, कई बार यह ट्रीटमेंट आपकी स्किन को हेल्दी बनाने की जगह स्किन को और नुकसान पहुंचाते हैं। ऐसे में आप चीनी का इस्तेमाल करके घर पर ही निखरी त्वचा पा सकती हैं। चीनी डेड स्किन सेल्स को रिमूव करती है और स्किन प्रॉब्लम से भी बचाती है. यहां जानिए चेहरे पर किस-किस तरह से लगाई जा सकती है चीनी और त्वचा बनाई जा सकती है बेदाग।
चेहरे पर चीनी लगाने के फायदे
सफेद चीनी भले ही सेहत के लिए हानिकारक हो लेकिन यह स्किन के लिए काफी कारगर मानी जाती है। ये स्किन को एक्सफोलिएट करती है जिसकी मदद से डेड स्किन सेल्स रिमूव होती है। इतना ही नहीं चीनी का इस्तेमाल चेहरे पर करने से स्किन सॉफ्ट, मुलायम और चमकदार भी बनती है। आप कई तरह से चीनी का इस्तेमाल अपने चेहरे पर कर सकते हैं।
चेहरे पर कैसे लगाए चीनी
डेड स्किन हटाने में सहायक
चीनी एक नेचुरल स्क्रब की तरह काम करती है, जो डेड स्किन सेल्स को रिमूव करती है। इसके लिए आप चीनी में थोड़ा सा शहद डालकर अपने चेहरे पर लगाएं और हल्के हाथों से मसाज करें।
चीनी और गुलाब जल पैक
चीनी से आप स्किन को ग्लोइंग बनाने के लिए फेस पैक भी बना सकते हैं। दरदरी पिसी चीनी में आधा चम्मच रोज वॉटर, आधा चम्मच शहद और आधा चम्मच कच्चा दूध मिलाकर एक पेस्ट बनाएं। इसे अपने चेहरे पर लगाएं। 5 से 10 मिनट सूखने दें, फिर हल्के हाथों से मसाज करके इसे धो लें।
स्किन को मॉइस्चराइज करना
चीनी में ऐसे गुण पाए जाते हैं जो स्किन को मॉइश्चर देते हैं और उसे ड्राई होने से बचाते हैं।
चेहरे की झाइयां कम होना
रेगुलर रूप से चीनी का इस्तेमाल चेहरे पर करने से स्किन टाइट होती है जिससे चेहरे पर झुर्रियां और झाइयां नजर नहीं आती हैं।
पोर्स की क्लीनिंग
चीनी के स्क्रब का इस्तेमाल करने से स्किन के अंदर जमा गंदगी और एक्स्ट्रा तेल को हटाया जा सकता है। इससे चेहरे के रोम छिद्र साफ होते हैं और स्किन पर पिंपल्स नहीं आते हैं।
ब्लैकहेड्स और वाइटहेड्स को हटाएं
चीनी के स्क्रब का इस्तेमाल नाक और ठुड्डी पर जमा ब्लैकहेड्स वाइटहेड्स को हटाने के लिए आप कर सकते हैं। एक बार के इस्तेमाल में ही ब्लैक एंड वाइटहेड्स पूरी तरह से साफ हो जाएंगे।
चीनी का स्क्रब लगाते समय बरते सावधानी
चीनी का स्क्रब आप हफ्ते में केवल एक से दो बार लगाएं. बहुत ज्यादा रगड़ने से बचें वरना स्किन इरिटेट हो सकती है और रेडनेस और रैशेज हो सकते हैं. अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है तो पहले एक पैच टेस्ट जरूर करें।






